उभरते सितारे में 'नव संकल्प'
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_14.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'नव संकल्प' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें, सेंट्रल एक्साइज से सेवानिवृत श्रीमती आशा चैतन्य उमरे जी अतिथि के रूप पर उपस्थित थीं। इनका सम्मान सहसंयोजिका वैशाली मदारे जी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए संयोजक युवराज चौधरी ने नव संकल्पना के रूप में बच्चों और उनके अभिभावकों को समझाया कि हर कार्य खुश होकर करना चाहिए।
वैशाली मदारे ने भी नव संकल्प विषय पर विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाया। तत्पश्चात, बच्चों ने भी नवसंकल्प विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। जिसमें, खुशी आटे, भव्या अरोरा, पुलस्त्य तरारे, संपूर्णा रेमंडल, देवांशी पटनायक, विधि जौजाळ, आरोही बागल, नंदिनी बागडे, राम बागल आदि बच्चों ने बहुत ही सुंदर गीत और नृत्य से समां बांध दिया।
प्रतिभाशाली बच्चों की प्रस्तुतियों को कृष्णा कपूर, वेदप्रकाश अरोरा, योगिता तरारे, ज्योति सुधीर जौंजाळ, देवस्मिता मानस पटनायक, बासंती मिश्र, प्रीति अभिजीत बागल, युक्ता अरोरा, आरसी महतो, मोनिका विकास रेमंडल आदि ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।