Loading...

गीतों का सुहाना सफर 'ऐ री पवन'


नागपुर। वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड की ओर से 'ऐ री पवन' हिन्दी, मराठी सदाबहार गीतों का कार्यक्रम, ऑडियो गैलेक्सी स्टूडियो से यूट्यूब लाइव आयोजित किया गया। जिसमें  डॉक्टर शरयु देशमुख प्रमुखता के साथ उपस्थित थी। सर्वप्रथम, निदेशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों का अभिनंदन किया।  कार्यक्रम की प्रस्तावना राज चौधरी ने रखी। जिसमें उन्होने कार्यक्रम की संकल्पना और गीतों की जानकारी दी । इस कार्यक्रम को पहली बार वैशुज़ म्यूजिकल वर्ल्ड के युट्यूब चैनल से लाइव संपन्न किया गया। जिसमें, एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों को शहर के सुपरिचित कलाकारों ने प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत 'शुक्र तारा मंद वारा' गीत के साथ हुई। तत्पश्चात, राज चौधरी ने 'तुमने मुझे देखा', वैशाली मदारे ने कार्यक्रम का शीर्षक गीत 'ऐ री पवन',  रॉकी रत्नेश ने 'जब कोई बात बिगड़ जाए', 'ओ साथी रे', कैलाश गवई ने 'छूकर मेरे मन को', 'समां है सुहाना', छाया लुताडे ने 'जब जब बाहर आए', 'रोज-रोज आंखों तले', दीपक दुधमोगरे ने 'छू लेने दो नाजुक होठों को', 'मुसाफिर हूं यारों', डॉ शरयु देशमुख ने 'आए हो मेरी जिंदगी में', 'यूं ही तुम मुझसे', अरुणा कुंड ने 'सोला बरस की', 'तेरे संग प्यार मैं', मालती ठोंबरे ने 'ये दिल और उनकी', 'मौसम है आशिकाना', यशवंत गायकवाड़ ने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के', 'अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा' गाकर कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में स्ट्रीमिंग समीर खान ने संभाली। तथा, गीतों की क्रमबद्ध व्यवस्था में संगीता तांबुसकर ने साथ दिया। ध्वनि प्रक्षेपण शिव प्रकाश डुले ने संभाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन संगीतकार राज चौधरी ने किया। सभी दर्शकों का और श्रोताओं का आभार निर्देशिका वैशाली मदारे ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।
समाचार 1558788582648143472
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list