बेलिशॉप प्राचीन शिवमंदिर में हुआ रामजी का पट्टा अभिषेक व कल्याणम्
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_58.html
नागपुर. अयोध्या में भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान होनें के पश्चात इस रामजनमोत्सव के उपरांत बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में रामजी का पट्टा अभिषेक व कल्याणम् बड़ी धूम धाम से किया गया।
रामजी का कल्याणम् में वर पक्ष से राजकुमार सहानिया परिवार तथा वधु पक्ष सीताजी की तरफ से डॉ. संजय मालवी परिवार ने कर्तव्य निभाया। रामजी की बारात बड़ी धूम धाम से नागमदीर से शिव मंदिर परिसर में लाई गई। जहा मालवी परिवार द्वारा वर पक्ष के सभी बारातियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात पट्टा अभिषेक व कल्याणम् की सभी धार्मिक विधियों को प. राजेश दिवेदी द्वारा संपन्न कराया गया।
बारात में सभी युवाओ में असीम उत्साह दिखाई दिया पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। रामजी का विशेष श्रृंगार किया गया। पुरे मंदिर परिसर को गुब्बारों से सजाया गया। बधाइयां गाई गई।अभिषेक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में महाप्रसाद का लाभ सैकड़ों बारातियों ने उठाया। बारात में बैंड व ढोल ने अलग समा बांधा था। महिलाओं द्वारा पूरे मार्ग पर बारात के स्वागत हेतु रंगोलियों से सजाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के नागरिको ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम की सफलतार्थ वीरेंद्र झा, डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवी, प्रकाशराव (गुन्डु), पी. सत्याराव, पी. विजयकुमार, टिंकू श्रीवास, अभय शर्मा, श्रवण शर्मा, विजय शर्मा, यशवंत नम्म्मी, सागर पिल्ले , सोनू सरेठा, देव भीसे, अमन शेंदे, राहुल गुंटलवार, उद्देश चंद्रवंशी, सौरभ धुरिया, शुभम धुरिया, मुकुल गौर, सुजल खोड़े, रोहन गौर, गणेश गोंडाने (बाबू), सोनू शर्मा, राकेश प्रतीक, विजय, विठ्ठल, रमेश पटनायक, गुरूवचनसिंग, दीपांकर पाल, शरद शर्मा, प्रेमलाल यादव, के. गणेश, श्रीकांत रॉय, पी. हरिदास, बच्चू भैया, रमाटिचर, पी. कन्याकुमारी, शशी यादव, पुष्पा नागोत्रा, विलास खोड़े, तोलानी, सहित क्षेत्र के अनेक नागरिक व महिला सदस्यों ने अथक प्रयास किए।
२३ अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह ६.०० बजे हनुमानजी का अभिषेक तथा १० बजे से सुंदरकांड का सामुहिक पाठ होगा।