Loading...

संस्मरणों के संकलन पर आधारित पुस्तक ‘हनीफ़ ख़ान : द माइल स्टोन’ का हुआ विमोचन


हनीफ़ ख़ान की जीवन यात्रा को समर्पित ‘जीना इसी का नाम है’ शीर्षक से जुडी डॉक्युमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन


नागपुर। सफल उद्योग और सामाजिक जगत की जानी-मानी शख्सियत जनाब हनीफ़ ख़ान की शून्य से शिखर तक की सफलता और उपलब्धियों की यात्रा को यादगार बनाने और साझा करने के लिए विगत दिनों एक निजी होटल में जनाब हनीफ़ ख़ान के उद्यमी पुत्र एहतेशाम ख़ान द्वारा एक भव्य गरिमामय समारोह आयोजित किया गया था जिसमें भाग लेने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि, नागपुर के व्यापार और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियाँ, सम्बन्धी और पारिवारिक मित्र पधारे थे। जिनमें महाराष्ट्र शासन के पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में भुसावल के विधायक संजय वामन सावकारे और रोटरी क्लब नागपुर के पूर्व पदाधिकारी जनाब शब्बीर शाकिर प्रमुख थे दुबई से रुहिना तबस्सुम और मिर्ज़ा आफ़ताब बेग शरीक हुए।


इस अवसर पर हनीफ़ हबीब ख़ान की प्रेरक जीवन यात्रा और अनुभवों के साथ ही उनके अभिन्न मित्रों, सम्बन्धियों और कर्मचारियों के संस्मरणों के संकलन पर आधारित पुस्तक ‘हनीफ़ ख़ान : द माइल स्टोन’ का सामूहिक रूप से विमोचन भी किया गया जिसमे ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इरशाद पठान, एम डी पैथालॉजी डॉ. इक़बाल ख़ान, डॉक्टर दानिश इक़बाल, हनीफ़ ख़ान, मिर्ज़ा आफ़ताब बेग, एह्फ़ाज़ क़ाज़ी शामिल हुए।


समारोह में हनीफ़ ख़ान की जीवन यात्रा को समर्पित ‘जीना इसी का नाम है’ शीर्षक से जुडी एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन भी आमंत्रित अतिथियों के समक्ष किया गया. सभी अतिथियों ने एक मत से हनीफ़ ख़ान जी पर केन्द्रित पुस्तक और फ़िल्म की सराहना की .नागपुर के जानेमाने उद्योगपति जनाब हनीफ़ ख़ान का कहना है इंसान को ज़िंदगी में हार से घबराना नहीं चाहिए, हमारी ज़िंदगी में कुछ बेहतरीन उसूल होने चाहिए जिनका दामन थामकर आगे बढ़ते रहने से हम अच्छे-बुरे हालात में भी अपनी राह से डिगते नहीं, इस अवसर पर ये पुस्तक और फ़िल्म एक पिता को उनके बच्चों की ओर से एक यादगार उपहार है जो आने वाली नस्लों के लिए भी जीवन यात्रा में आगे बढ़ने और जीवन जीने की कला सीखने का एक प्रेरक दस्तावेज़ है। समारोह में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत तरन्नुम क़ाज़ी ने किया कार्यक्रम का गरिमानुकूल संचालन शीरीन सिद्दीकी, और आभार प्रदर्शन किया रुहिना तबस्सुम ने।
समाचार 7507357509105820446
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list