स्पर्धाओं के विजेताओं को किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_64.html
स्पर्धको ने दिखाया कला का अद्भुत जौहर
नागपुर। सिंधी समाज के महापर्व चेट्रीचंड्र पर गांधीसागर स्थित झूलेलाल मंदिर में संस्था के अध्यक्ष रमेश जेसवानी, उपाध्यक्ष कोडूमल धनराजानी के मार्गदर्शन में बच्चों व महिलाओं के लिए आयोजित वेशभूषा, टैलेंट स्पर्धा, मेहंदी स्पर्धा और सिंधी व्यंजन स्पर्धा में 400 स्पर्धक शामिल हुए. विजेताओं को अतिथियों व पदाधिकारियों के हाथों पुरस्कार दिए गए. सौजन्यकर्ता एड. श्याम देवानी, आशीष एन एक्स, जीतू बेलानी, मनीष दासवानी, रोचलदास केवलरामानी सन्स आदि थे. निर्णायक मंडल में सम्मिलित कांचन जग्यासी, मोनिका मेठवानी, सुमन देवानी, रुचिका रतलानी, सोनिया जग्यासी, कविता देवानी व मोनिका कृपालानी को भी पुरस्कृत किया गया.
मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने एकता का संदेश देते हुए सभी का मन मोह लिया. इसके पूर्व अतिथियों विकास ठाकरे समाजसेवी दयाल जशनानी, सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश जेसवानी, उपाध्यक्षों कोडूमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी व हरिराम नागपाल, महासचिव मेघराज मैनानी, सचिव मनोहर खुशालानी, कोषाध्यक्ष मनोज मोरयानी, सह-कोषाध्यक्ष कंवल (पप्पी) आडवानी, सदस्यों एन. कुमार हरचंदानी, सतीश मीरानी, विजय रामानी, कन्हैयालाल तलरेजाव अन्य ने महंत मोहनलाल ठकुर से आशीर्वाद प्राप्त किया. विधायक नितिन राऊत और विधायक कृष्णा खोपड़े ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया.
सफलतार्थ संयोजक सुनील जग्यासी, संजय धनराजानी, राम खुशालानी, राजू माखीजा, सोनू मंघानी, रवि हरद्वानी, प्रदीप जेसवानी, नंदलाल हरद्वानी, योगेश उत्तमचंदानी, नानक आहूजा, नंदलाल देवानी, कमलेश घनवानी, जय मोरियानी, जवाहर चुग ने प्रयास किए.