Loading...

इंद्राणी एवं कल्याणी के भरतनाट्यम की प्रस्तुति देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध


नागपुर। दत्ताजी डिडोळकर भवन, पांडे ले आऊट संस्कार भर्ती के सभागृह में मंगलवार 26 मार्च को शाम 6:30 बजे मासिक सभा तथा ‘नृत्यविधा - भरतनाट्यम’ शास्त्रीय नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ। भरतनाट्यम नृत्य के कार्यक्रम में गुरुवर्य किशोर हंपिहोली और किशोरी हंपिहोली की शिष्या भारतनाट्यम नृत्यांगना - इंद्राणी मिलिंद इंदूरकर और भरतनाट्यम नृत्यांगना - कल्याणी चिलकूलवार इन दोनो ने भरतनाट्यम नृत्य की सुंदर प्रस्तुती कर रसिक श्रोताओं का मन मोह लिया। ये दोनो ही हिस्लॉप कॉलेज की नियमीत छात्राये है। 

अपने शास्त्रीय भारतनाट्यम नृत्य प्रस्तुती में नृत्यांगना कु. कल्याणी चिलकूलवार और नृत्यांगना कु. इंद्राणी इंदूरकर ने प्रस्तुत ट्रेडिशनल भरतनाट्यम् मार्गम नृत्य शैली में तोडे मंगलम्, जतिस्वरम्, शब्दम्, किर्तनम्, तिल्लाना और नृत्य के अंत में मंगलम् प्रस्तुत किया। इस भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुती में नागपुर के जानेमाने संगीतज्ञ, कलाकार और रसीक श्रोताओं ने नृत्य देखने के लिये बड़ी मात्रा में उपस्थिति दर्ज की थी । इसी नृत्य प्रस्तुती ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कला 8418469993041377806
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list