Loading...

दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न


नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में स्व. पदमा देवी खूबचंदानी इनके स्मृति मे आर्य विद्या सभा के कोषाध्यक्ष श्री भूषण खूबचंदानी इनके सौजन्य से अंतरमहाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय ‘शिक्षित बेरोजगारी वर्तमान युवाओं के लिए उच्च शिक्षण हेतु बाधक है ? या वरदान?’ का आयोजन श्रीमती निर्मला खूबचंदानी के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशेष अतिथि आर्य विद्या सभा के कॉलेज इंचार्ज वेद प्रकाश आर्य सर तथा आर्य विद्या सभा के सचिव राजेश लालवानी उपस्थित थे। 

अंतर महाविद्यालय वाद विवाद स्पर्धा में परीक्षक के रुप में प्रोफेसर शीला खेडीकर वीएमवी कॉलेज नागपुर तथा डॉ. तुषार चौधरी पोरवाल महाविद्यालय कामठी प्रमुख रुप से उपस्थित थे  कार्यक्रम की अध्यक्षा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ. चेतना पाठक ने अतिथियों का सत्कार पौधा देकर किया। कु.खुशी तुरुकमाने ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया, तथा अतिथियों का परिचय कु. खुशी पोथीवाल ने दिया। तथा आभार प्रदर्शन कु.दिव्या पांडे ने किया। 

कार्यक्रम की इंचार्ज प्रभारी प्राध्यापिका डॉ. बबीता थूल तथा डॉ. युगेश्वरी डबली थी इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राध्यापिका डॉ. तनुजा राजपूत का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  सिंधु महाविद्यालय की तीशा चक्रधर, द्वितीय आशुतोष तिवारी तथा तृतीय पुरस्कार खुशी तूरकमाने तथा टीम ट्रॉफी दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के  छात्राओं को देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के विभिन्न 12 महाविद्यालय के छात्राओं ने सहभाग लिया था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकाएं तथा कर्मचारी वर्ग का योगदान रहा। इस कार्यक्रम में छात्राएं अत्यधिक संख्या में उपस्थित रही।
समाचार 8174889070400454073
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list