आईएसएसएस टीम ने पूरे विश्व में हर्षोल्लास से मनाई झूलेलाल जयंती
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_85.html
झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना और महाप्रसाद वितरण का आयोजन
नागपुर। पूरे विश्व में सिंधी समाज की एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन ने आज पूरे विश्व में हर्षोल्लास से झूलेलाल जयंती मनाई, संस्थापक इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया आज नागपुर में महाराष्ट्र महिला टीम ने और नागपुर में पुरूषों की टीम और महाराष्ट्र युवा टीम ने आज जरीफटका में बेहद हर्षोल्लास और भव्यता के साथ झूलेलाल जयंती और विश्व सिंधी दिवस चांदूराम दरबार में मनाया, हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया।
महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया सर्वप्रथम झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना की तत्पश्चात आरती के पूर्व वरुण देवता की महिमा पर विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने अपील की कि झूलेलाल भगवान की फोटो घर और दुकान में जरूर लगाएं प्रतिदिन दिया जलाकर उनकी आरती कर पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और खुशियां आती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
नागपुर आईएसएसएस के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखी थावानी और महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी ने सभी को चेटीचंड और विश्व सिंधी दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी। डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने विश्व सिंधी दिवस के बारे में जानकारी दी, आईएसएसएस की टीम जिसमे डॉ.भागेश्वरी खेमचंदानी, लक्ष्मी वाधवानी, सुधा जेसवानी, कंचन थावानी, सुनीता जेसवानी, रश्मी मोहनानी, अनिता नागवानी, सपना बत्रा, विनीता खत्री, हर्षा गहानी, आशा लालवानी,
निशा केवलरामनी, राजकुमारी केवलरामानी, पूजा ककवानी, हर्षा चेलानी, गीता चावला, पूज मोरयानी, सरिता अमरनानी, मंजू कुंगवानी, अर्जुंनदास आहूजा, मनोहरलाल आहूजा, लखी थावनी, नितिन जेसवानी, सत्यम बटवानी ने वरुण देवता की आरती और पूजा अर्चना की। ज्येष्ठ मित्र मंडल के अध्यक्ष अर्जुन आहूजा, सुधा जेसवानी, लक्ष्मी वाधवानी अतिथी बतौर उपस्थित थे, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने अतिथियों का सत्कार किया।