१२ अप्रेल को नागपुर में ‘दिव्य गीता सत्संग’
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_96.html
गीता मनीषी ज्ञानानंदजी करेंगे प्रेरक उद्बोधन
महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन की ओर से भव्य आयोजन
जीवन के हर प्रशन का उत्तर है भगवद गीता, मोटिवेशनल कार्यक्रम हर आयु वर्ग के लिए
नागपुर. भगवान श्रीकृष्ण जी ने महाभारत युद्ध के दौरान पांडव पुत्र वीर अर्जुन को अपने विराट स्वरूप का दर्शन कराते हुये जो दिव्य ज्ञान प्रदान किया था वह युगों युगों से ‘श्रीमद भागवत गीता’ के रूप में सम्पूर्ण मानव जगत के कल्याण के लिये अपनी ग्यान रश्मियां बिखेर रहा है. चराचर जगत के सभी प्रश्नों का समाधान श्रीमद् भागवत गीता में समाया हुआ है. हर आयु, हर वर्ग के नर-नारी के परम कल्याण के लिये श्रीमद् भागवत गीता के ज्ञान का अमृतपान कराने के लिये महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन की ओर से नागपुर में आगामी १२ अप्रेल, शुक्रवार को संध्या ६ बजे से कवि सुरेश भट्ट सभागृह में ‘दिव्य गीता सत्संग’ का भव्य आयोजन किया गया है. प्रख्यात गीता मनीषी एवं ‘ग्लोबल इंस्पायरेशन एण्ड एन्लाईटेन्मेंट ओर्गेनाएजेशन ऑफ भागवत गीता’ के संस्थापक स्वामी ज्ञानानंदजी दिव्य गीता सत्संग में उपस्थितों को गीता ज्ञान का अमृतपान करायेंगे. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन के अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिव्य गीता सत्संग आयोजन की तैयारियों जोरो पर चल रही है समाज के हर वर्ग से भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप मित्तल, चेयरमैन, अखिल भारतीय अग्रवाल संघटन, श्री विजय चौधरी, अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल संगठन, श्री संजयकुमार ,कमिश्नर, कस्टम विभाग, श्री महेश कुमार अग्रवाल, सुप्रसिद्ध उद्योगपति, श्री अरुणकुमार अग्रवाल (मुगलसरायवाले) सुप्रसिद्ध उद्योगपति, श्रीमती आशादेवी गर्ग, सुप्रसिद्ध समाजसेविका, श्री राजकुमार जैन, सुप्रसिद्ध समाजसेवक, व श्री बी जे अग्रवाल, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव विकास संस्था, रहेंगे । आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने हेतु सभी को जिम्मेदारी दी गई है। दिव्य गीता सत्संग अग्रवाल समाज सहित समस्त सनातन समाज के लिये रहेगा. सत्संग आयोजन के मार्गदर्शक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने सभा को आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी. संयोजक प्रह्लाद अग्रवाल ने सभी से निवेदन किया है कि कार्यक्रम हेतु निशुल्क प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है और प्रवेश पत्र समस्त पदाधिकारियों से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में राष्ट्रीय मानव विकास संस्था और प्रेरणा महिला संगठन कार्य कर रही है।
सभा में वरिष्ठ मार्गदर्शक राजकुमार जैन, अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगदीश खेतान, विक्की गर्ग, महामंत्री अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक आर अग्रवाल, उपमहामंत्री गिरिश लिलडिया, श्रीमती कविता सिंघानिया, समन्वयक राजेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य प्रल्हाद अग्रवाल, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल, मनीष जैन, अजय जैन, रमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, यश अग्रवाल, अर्पित आर. अग्रवाल, श्रीमती दिप्ती अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती रजनी अग्रवाल प्ररेणा महिला संगठन की और से मेघना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, शीतल गोयल, किरण अग्रवाल, मधु मित्तल, प्रिया अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, संगीता भरतिया, सपना अग्रवाल, हर्षदा पचेरिवाला, जयश्री अग्रवाल, नेहा रुंगटा, मेघा अग्रवाल, कविता केजड़ीवाल, निशा पोद्दार आदि उपस्थित थे. सभी ने दिव्य गीता सत्संग को सफल बनाने का संकल्प लिया.