होप फार होपलेस शिविर को जबरदस्त प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_55.html
नागपुर। बालरोग होमिओपैथिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाऊंडेशन के तत्वावधान में मतिमंद, मूक-बधिर एवं अन्य दिव्यांग बच्चों के लिए" मिशन होप फार होपलेस" के अंतर्गत रोग निदान शिविर का आयोजन संघ बिल्डिंग के पास स्थित भवन में किया गया जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला ।शिविर की निदेशक डा रुचि जैन ने बताया कि हम पिछले 8 वर्षों से विख्यात होमिओपैथ डा प्रफुल्ल विजयकर की प्रेरणा से निशुल्क शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। साथ ही हमें डा अंबरीश विजयकर से मार्गदर्शन मिलता रहा है।
वर्ष में तीन बार शिविर का आयोजन किया जाता है। दूरदराज क्षेत्रों से आए 139 लोगों ने शिविर में आकर लाभ लिया। समूचा शिविर डा मधु अग्रवाल के सुपरविजन में आयोजित किया गया और 20 डाक्टरों की टीम सेवारत रही। शिविर में सुपरिचित बालरोग विशेषज्ञ डा सतीश देवपुजारी , विदर्भ सेवा समिति के कार्याध्यक्ष डा संतोष मोदी, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष मोदी और समाजसेवी अनिल खत्री ने सदिच्छा भेंट देकर शुभकामनायें दीं।समस्त अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया। शिविर में एच आर डी एफ की टीम ने सेवाएं दीं।