पिता पर दोहे
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_69.html
पिता हमारे देवता, पिता करें सम्मान।
हम बच्चों की जान है, रखते हैं सब ज्ञान।।
पहले शिक्षक हैं पिता,दूजे गुरुवर मान।
तीजे माता जानती, रखना पूरा ध्यान। ।
पिता हमें फटकारते,पर करते हैं प्यार ।
ऊँच- नीच सब जानते, हैं जीवन आधार ।।
बेटा- बेटी एक है,नही जताते भेद ।
मातु-पिता हैं देव तुल्य, कहते सारे वेद ।।
मातु-पिता का कर्ज ये, चुका सके कब दास।
सेवा करना हर कदम, यही करो नित आस ।।
पिता सदा हैं साथ तो,लगते राजकुमार।
हर इच्छा पूरी करें, सबके पालनहार। ।
पूज्य पिता को नमन है, चरणों में सर आज ।
भोले मेरे साथ हो, सर पर है सरताज ।।
बिना छत्र छाया पिता, जीवन है लाचार।
छवि उनकी यू ही दिखे, पिता करें उद्धार। ।
- सरोज गर्ग ‘सरु’
नागपुर, महाराष्ट्र