महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले का मनाया जन्मदिन
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_8.html
नागपुर शहर काँग्रेस कमेटी सचिव विनिल चौरसिया का निशुल्क साँस्कृतिक उपक्रम
नागपुर. महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के जन्मदिन के अवसर पर नागपुर शहर काँग्रेस कमेटी शहर सचिव विनिल चौरसिया ने साई, ताज, बुद्ध, जीजस, वाहेगुरु सेवा संस्था द्वारा 5 जून को शहनशाह आकेस्टा का प्रोग्राम गड्डीगोदाम के गोलबाजार चौक नागपुर मे आयोजित किया गया. लोगो ने भारी मात्रा मे इसका आनन्द लिया और नानाभाऊ को आर्शीवाद दिया और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की.
इस प्रोग्राम में फिल्म स्टार सोनू चौरसिया ने 'दिलबर मेरे गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया, आदिल खान ने देश प्रेमियों आपस में प्रेम करे गाकर लोगों की वाह वाही लूरी, दीपक मागलेकर ने कर चले हम फिदा गाने की प्रस्तुती दी इसके अलावा विशाल काले, वैशाली चांडल, पुष्पा पुल्लीवार, सिद्धार्थ काले, ने एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुती दिये.