वृध्दाश्रमों में खाद्य सामग्री वितरित कर गडकरी का विजयोत्सव मनाया
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_9.html
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान का उपक्रम
नागपुर। दो वृध्दाश्रम में अन्नधान्य एवं खाद्य सामग्री वितरित कर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान ने नितीन गडकरी का विजयोत्सव मनाया. नितीन गडकरी ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष है यह विशेष.
खापरखेडा स्थित संजीवनमाला वृध्दाश्रम और आमगाव देवली स्थित संजीवन वृध्दाश्रम में प्रती आश्रम 2 क्विंटल अन्नधान्य एवं खाद्य सामग्री वितरित की गयी. खापरखेडा आश्रम की संचालक प्राजक्ता चक्रवर्ती तथा लक्ष्मीकांत बाबा ने और संजीवन के डॉ. मांधता विश्वकर्मा तथा सुधाकर भाऊ ने आश्रमवासियों की ओर से यह सामग्री स्वीकार की.
ईस अवसर पर आश्रमवासियों संग ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, ट्रस्टी डॉ संजय उगेमुगे, पूर्णब्रह्म अभियान की कोआर्डीनेटर डॉ राखी खेडिकर, समन्वय समिती सदस्य सत्यनारायण राठी, पुष्पाताई देशमुख, मिलिंद वाचणेकर, हिम्मत जोशी, श्रीधर नहाते, रोशन सहारे, अरविंद उईके, आदी विजयोत्सव में शामिल थे.