नंदनवन कालोनी में श्री श्री माता महाकाली पूजा का 20वें वर्ष में पदार्पण
https://www.zeromilepress.com/2024/10/20.html
नागपुर। पूर्व नागपुर बंगाली एसोशिएशन, नंदनवन कालोनी, श्री श्री माता महाकाली पूजा का आयोजन, श्री लक्ष्मी नारायण देवस्थान के सभागृह में आयोजित किया गया है। पूजा 31 अक्टोबर 2024 बृहस्पतिवार, रात 8 बजे से प्रारंभ होगा।
नंदनवन के श्री श्री लक्ष्मी नारायण देवस्थान के सभागृह में, श्री श्री माता महाकाली पूजा, सन 2005 से, कुछ बंगाली परिवारों द्वारा शुरू किया गया था। यह इस वर्ष 20वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है। भक्त जनों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त दिवस पर माता जी का दर्शन करें व पूजा उपरांत प्रसाद ग्रहण करें। दिनांक १ नवम्बर, शुक्रवार, शाम 4 बजे देवी विसर्जन के लिए प्रस्थान होगा।