Loading...

'जिंदगी का सफर' ने श्रोताओं को कर दिया खुश


नागपुर। स्पर्श मनोरंजन के हिंदी गीतों के 'जिंदगी का सफर' इस कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से प्रस्‍तुत किया गया। गायकों ने प्रसिद्ध संगीतकार कल्याणजी आनंदजी द्वारा रचित मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लक्ष्मीनगर के साइंटिफिक हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमोद गडेकर, स्वस्तिका ठाकुर, सानिका बोभाटे, आनंद भगत, धीरज शुक्ला, राजेश गायधनी, संजय इंगळे, सुनील गजभिये ने बेहद मधुर गीत प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम की शुरुआत सुनील गजभिये द्वारा प्रस्तुत गीत ‘रोते हुए आते है सब’ के साथ हुई। इसके बाद सानिका बोभाटे ने "छोटी सी उमर में लग गया रोग",  स्वस्तिका ठाकुर "दिल ता दिल है" धीरज शुक्ला ‘हम तुम्हे चाहते है ऐसे’, आनंद भगत ‘जो तुम को पसंद", राजेश गायधनी "ओ साथी रे",  संजय इंगळे "कसमे वादे", प्रमोद जी "आरे रफ्ता रुफ्ता" जैसे गाने पेश कर कार्यक्रम में जोश भर दिया। कार्यक्रम का समापन  सुनील गजभिये  द्वारा प्रस्तुत गीत जिंदगी का सफर के साथ हुआ।

संजय बारापात्रे, अरविंद उपाध्याय, मंगेश पटले, महेंद्र ढोले, नंदू गोहाणे, दीपक कांबळे, तुषार विघ्‍ने, मन्ना डॉन, नितिन अहिरे ने विभिन्न वाद्ययंत्रों पर गायकों का उत्कृष्ट साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रज्जाक ने किया।
समाचार 2837388573859100004
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list