Loading...

नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें : विजय जोशी


नागपुर। महाराष्ट्र अनुसंधान उन्नति और प्रशिक्षण प्रबोधिनी अमृत पुणे एवं महाराष्ट्र उद्यमिता विकास केंद्र, उद्योग भवन नागपुर द्वारा आयोजित अमृत सूर्य मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत निःशुल्क सोलर स्थापना, देखभाल  एवं दुरुस्ती शिक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन विजय जोशी, प्रबंध निदेशक, अमृत पुणे, एवं विक्रांत बगाडे, कार्यकारी निदेशक, छत्रपति संभाजीनगर की उपस्थिति में किया गया। यह प्रशिक्षण खुली श्रेणी के युवाओं के लिए दिनांक 25 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम एमसीईडी सेंटर, हिंगणा में संपन्न हो रहा है।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर डॉ. अनिरुद्ध कैलुके, प्रोफेसर, प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग; उमेश कुबड़े, निदेशक, एलजीपीएस हाइब्रिड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड; रमाकांत शेंडे, निदेशक, आर.वी. सोलर मार्केट; संजय डबली, अध्यक्ष, परशुराम सेवा संघ, नागपुर जिला; नितिन पटवर्धन, अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ, नागपुर; आशीष नाइक, समाजसेवी एवं उद्यमी, परशुराम सेवा संघ; श्रीकांत कुलकर्णी प्रकल्प  अधिकारी, एमसीडी, उद्योग भवन; हेमंत वाघमारे, विभागीय अधिकारी, एमसीडी; देवदत्त पंडित, नागपुर- अमरावती विभागीय प्रबंधक, अमृत आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विजय जोशी सर ने अमृत संस्था द्वारा खुली श्रेणी के युवाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें काहा, उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों से अमृत सूर्य मित्र योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का आह्वान किया।
विक्रांत बगाडे, कार्यकारी निदेशक, एमसीडी संभाजीनगर ने आश्वासन दिया कि एमसीडी प्रशिक्षार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनका उद्योग स्थापित करने में सहायता करेगा और अगले दो वर्षों तक व्यवसाय शुरू करने में हर संभव मदद करेगा। 

इस प्रशिक्षण में 37 खुली श्रेणी के लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें निवासी प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी एवं उद्यमिता शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए कुमारी श्रावणी व्यवहारे, करुणा शेंडे, पुष्पलता खिराडे, रुचिता पांडे, सौरभ झाड़े, निलेश मेश्राम, दुर्गेश खरगडे  एमसीडी समन्वयक एवं आदित्य कुलकर्णी और हर्षल गद्रे सह- प्रबंधक, नागपुर जिला, अमृत नागपुर ने अथक प्रयास किए।
कार्यक्रम का संचालन सौ. करुणा शेंडे कार्यक्रमाचे आयोजक  एमसीईडी ने किया, जबकि पुष्पलता खिराडे कार्यक्रम आयोजक, एमसीईडी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समाचार 6059319761969655985
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list