Loading...

आदित्य वर्मा 'जलज' फिल्म यूनिट की वर्कशॉप संपन्न


वेबसीरीज 'मैं भारत हूं' एवं 'कुदरत एक प्रेमकथा' का निर्माण आरंभ 

नागपुर/दिल्ली। फिल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' के डायरेक्शन में 'मैं भारत हूं' वेबसीरीज का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के साथ में 'कुदरत एक प्रेमकथा' का अधूरा निर्माण भी पूरा किया जायेगा।


आदित्य वर्मा 'जलज' इस प्रोजेक्ट के निर्माता, निर्देशक व लेखक हैं। जलज जी के अनुसार ये एक मेगा वेबसीरीज है, जो काफी लंबी बनेगी, सीरियल की तरह ही इसका निर्माण किया जा रहा है। प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा व मानवता ही इसका कांसेप्ट है। 


इसका टाईटल सॉन्ग- उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक.. सभी जातियों, सब धर्मों का मैं भारत हूं.. मैं भारत हूं..! जलज फिल्म यूनिट, भारतीय कलाकर संघ व बॉलीवुड सहित कलाकार इस प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। शूटिंग लगातार 3 साल तक आल इंडिया में की जाएंगी।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पहलवान व जलज जी ने गणेश पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संरक्षक मंडल से सुनील सक्सेना, अनिल अरोड़ा, कुमार समत उपस्थित रहे। 


अतिथि के तौर पर मोनिका शर्मा, शकुंतला, राजीव तनेजा, संजू तनेजा, बंगलौर से आर. के. एम. और लखीमपुर खीरी से आचार्य ध्रुव मिश्रा उपस्थित रहे। जलज फिल्म यूनिट दिल्ली और भारतीय कलाकार 
संघ के सदस्य शामिल रहे। इसी वर्कशॉप के साथ, टीम शूटिंग के रवाना हो गयी।
समाचार 1621083950548921491
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list