Loading...

साहित्यिकी में शानदार कवि सम्मेलन संपन्न


नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के साहित्यिकी में शानदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। सह संयोजक द्वय हेमलता मिश्र 'मानवी' और शादाब अंजुम ने उत्तरीय और स्मृति चिन्ह से महनीय अतिथि छगन ढोबले का  स्वागत किया।            


ढोबले जी जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल की अनेक शाखाओं के अत्यंत सक्रिय सदस्य अधिकारी होने के साथ साथ वरिष्ठतम सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अपने वक्तव्य में कोरोना की विभीषिका के अनुभव बाँटते हुये बताया कि योग साधना में बड़ी से बड़ी बीमारी से लड़ने की शक्तियाँ निहित है। योग को भारतीय सनातन संस्कृति की अमानत बताते हुये योगोपचार के अनुभव साझा किये। उन्होंने अपने वक्तव्य में कवियों की पंक्तियों का उल्लेख करते हुये भूरि-भूरि सराहना की।

सम्मेलन में वरिष्ठ कवि तन्हा नागपुरी, अजय इत्तडवार, शांतनु दास मंचासीन डाॅ राम मुले, भोला सरवर, अशोक डोलस, आरिफ काजी, मुकेश कुमार, अमानी कुरैशी, रमेश मौंदेकर, शादाब अंजुम, माधुरी राऊलकर, नीलिमा गुप्ता, विजयलक्ष्मी, संतोष बुद्धिराजा, मोनिका अग्रवाल, माधुरी मिश्रा, अमिता शाह, चंद्रकला भरतिया, मेघा अग्रवाल, गौरी निमजे, नेहा भुरे ने उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। वंदना नायडू, सुनीता नायडू, विजयराज, के रामसिंग, शंकर जांभुलकर, प्रशांत कुमार, विजय तिवारी की विशेष उपस्थिति रही।
समाचार 1192940303441703351
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list