13 अप्रैल को नागपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी का पदग्रहण समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/04/13.html
नागपुर। हमें आपको नागपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी, नागपुर की टीम 2025-26 के स्थापना समारोह के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है। यह समारोह अध्यक्ष डॉ. अलका कुमार के गतिशील नेतृत्व में रविवार 13 अप्रैल 2025 को होटल तुली इंपीरियल, रामदासपेठ, नागपुर में सुबह 10 बजे से मुख्य अतिथि डॉ. विपिन इटनकर, जिला कलेक्टर नागपुर के हाथों होगा। अतिथि डॉ. माधुरी पटेल पूर्व महासचिव FOGSI और डॉ. उर्मिला खीरसागर, निदेशक, माइंड पार्क फाउंडेशन, नागपुर। डॉ. संदीप निखाड़े अध्यक्ष एनओजीएस (2024-25)डॉ. रुजुता फुके माननीय सचिव एनओजीएस (2024-25) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, आपकी विनम्र उपस्थिति हमारे लिए सम्मान की बात होगी।
टीम एनओजीएस 2025-26 इस प्रकार है : डॉ. अलका कुमार अध्यक्ष, डॉ. सुवर्णा जोशी सचिव, डॉ. संदीप निखाड़े पूर्व अध्यक्ष, डॉ. रुजुता फुके पूर्व सचिव, डॉ. संगीता ताजपुरिया निर्वाचित अध्यक्ष, डॉ. प्रगति खलतकर उपाध्यक्ष, डॉ. मेघना अग्रवाल माननीय। कोषाध्यक्ष, डॉ. स्वाति खांडेकर संयुक्त सचिव, डॉ. अमोघ चिमोटे संयुक्त कोषाध्यक्ष, डॉ. सुरेखा खंडाले क्लिनिकल सचिव, डॉ. पारुल सावजी, डॉ. कांचन सोरते, राष्ट्रीय महासंघ ‘एफओजीएसआई’ प्रतिनिधि डॉ. मनीष बाहेती,राज्य संघटन (AMOGS) प्रतिनिधि, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अमोल राखड़े, डॉ. अमृता सिंह, डॉ. आरती वंजारी, डॉ. माधुरी पाटिल, डॉ. नितेश मौर्य, डॉ. माधुरी गवांडे वैद्य, डॉ. नितु सिंह, डॉ. प्राची दीक्षित सक्सैना, डॉ. मनीषा साहू, डॉ. आशीष जरारिया, डॉ. मेधा डेविले, डॉ. प्रमोद येर्ने, डॉ. दीप्ति किरतकर, डॉ. मौसमी ताड़स, डॉ. कंचन द्विदमुथे, डॉ. नेहा भार्गव, डॉ. कुंदा शहाणे, डॉ. निकिता खानोरकर, डॉ. रश्मी बरनवाल, डॉ. रिजु चिमोटे, डॉ. संयुक्ता डावले, डॉ. सविता सोमलवार, डॉ. सीमा दांडे, डॉ. शशिकांत रघुवंशी, डॉ. शीला जैन, डॉ. शिप्रा सोनकुसरे और डॉ. वैशाली चांगोले।
पदग्रहण समारोह के मंच संचालक डॉ. पारुल सावजी, डॉ. अमी रहातेकर होंगे। स्थापना समारोह के बाद सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम होगा। सीएमई के लिए मास्टर ऑफ सेरेमनी होंगी: डॉ. निकिता खानोरकर, डॉ. सृष्टि राउत। ऑल इंडिया कांग्रेस ओरेशन सी. सेक्शन की रिड्यूसिंग रेट का विषयपर डॉ. माधुरी पटेल द्वारा दिया जाएगा। पीठासीन अध्यक्ष डॉ. रेखा भिवापुरकर, डॉ. संदीप निखाड़े और डॉ. नीलम पुनियानी होंगी। ‘गर्भाशय मुख कर्करोग को खत्म करने की मेरी यात्रा’ विषय पर अध्यक्षीय भाषण: - डॉ. अलका कुमार द्वारा दी जाएगी। अध्यक्षता करने वाले अध्यक्ष होंगे-डॉ. सरिता कोठारी और डॉ. राज भोजवानी। डॉ. पी.के. देवी स्मृति व्याख्यान:-विषय विवाह एक अलग परिप्रेक्ष्य पर डॉ. सुलभा जोशी द्वारा दिया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. सुवर्णा जोशी द्वारा किया जाएगा।