हिन्द की सेना लिए ब्रम्हमुहूर्त में किया सामूहिक अथर्व शीर्ष पाठ एवं धनवंतरी मंत्रोपचार
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_49.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक के अंतर्गत, ऑपरेशन सिंदूर को बहादुरी से अंजाम देते हिंद की सेना के लिए सरहद पर तैनात वीर भाइयों तथा वीरांगना बहनों के लिए विजयिनी सखी मंच की सखियों ने आज ब्रम्हमुहूर्त में सीताबर्डी स्थिति गणेश टेकड़ी मंदिर में सामुहिक अथर्व शीर्ष पाठ से धनवंतरी मंत्रोपचार के जाप से हिंद की सेना के लिए विजयी होने का तथा दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की कामना की।
पूनम हिंदुस्तानी, डॉ अपर्णा, रिंकू घोष, शीला श्रीरसागर, वीनू वत्सल, सुनीता सिंह, डॉ शुभांगी वाघ, मीनू गुप्ता, जिन्नी सुदर्शन, रिता राऊत, हिना गजवानी, बिंदु शर्मा, कविता कौशिक, मनीषा चौधरी की विशेष रूप से उपस्थित रही। सुनीता अनेजा, एकता खत्री, मीना यादव, दीप्ति चाचरा ने सहयोग प्रदान किया। गणेश टेकड़ी मंदिर के सभी पदाधिकारियों का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।