Loading...

दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन ने जेडआरयूसीसी सदस्य मोटवानी का किया सत्कार


इतवारी स्टेशन का हुआ कायाकल्प

नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इतवारी रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और नया नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित हुआ, दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी जो कि गत 20, वर्षों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में डीआरयूसीसी और जेडआरयूसीसी सदस्य रहे है उनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। 

अग्रवाल ने बताया कि मोटवानी ने समिति की सभी मीटिंग में इतवारी स्टेशन के पूर्व द्वार और नवीनीकरण कर टर्मिनल बनाने की मांग जीएम के समक्ष रखी और निरंतर उनके प्रयासों से और  प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री को पत्र लिख कर यह मांग जोरशोर से रखी जिससे आज यह सार्थक हुआ। इतवारी स्टेशन का कायाकल्प किया गया जिसके लिए मोटवानी द्वारा लगातार 20 साल तक अथक मेहनत की, आज मोदीजी द्वारा इतवारी स्टेशन का उद्घाटन विधिवत हुआ।

अग्रवाल ने बताया कि पूर्व नागपुर में यह ऐतिहासिक कार्य करने वाले जेडआरयूसीसी सदस्य प्रताप मोटवानी का बुके देकर एसोसिएशन ने बुके देकर सत्कार किया और व्यापारियों के क्षेत्र इतवारी में व्यापारियों को नए बेस्ट स्टेशन की उपलब्धि करने हेतु अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बुके देकर शाबाशी दी और अभिनंदन कर कहा कि पूर्व नागपुर के व्यापारियों को अब इसका बेहद फायदा होगा। पूर्व नागपुर से अब स्टेशन बिल्कुल करीब होगा और स्टेशन में हर सुविधा उपलब्ध की गई है।

मोटवानी का सत्कार करने एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, सहसचिव दीपक कुमार लाहोटी कार्यकारी सदस्य, राजेश मदरानी वीरभान तुलसवानी, विजय गांधी, एसोसिएशन के मैनेजर रवि दूबे, वेंकट नायडू भी सम्मिलित हुए।

मोटवानी ने सभी का आभार माना और कहा रेलवे में व्यापारियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयत्न करेंगे, उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदीजी, केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और 20 साल में जितने भी डीआरएम, जीएम ने इसमें सहयोग प्रदान किया उनका आभार जताया।
समाचार 6180201577303102806
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list