Loading...

रक्त की कमी से भटक रहे मरीजों के लिये करें रक्तदान : केवलरामानी


सिंधु युवा फोर्स का रक्तदान शिविर 18 को

नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था  सिंधु युवा फोर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 18 मई रविवार को संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब), जरीपटका में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है।
शिविर सफलतार्थ सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया। सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा कि आयोजित शिविर में 500 से अधिक रक्तदाता रक्तदान करें इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। शिविर में महिलाओं के लिए रक्तदान हेतु अलग व्यवस्था एवं रक्तदाताओं के लिए उत्तम भोजन का प्रबंध किया जाएगा।

आगे केवलरामानी ने कहा हर वर्ष गर्मीयों में खून का जबरदस्त अभाव रहता है । इन दिनों शहर की सरकारी एवं निजी ब्लड बैंक खून की कमी से जूझ रहे हैं। दिन ब दिन हो रही दुर्घटनाओं के अलावा थैलेसीमिया व सिकलसेल के मरीजों के लिए भी खून कि आवश्यकता बनी रहती है। विशेष बात ये है कि खून न तो किसी कारखाने में बनता है और न ही बाजार में मिलता है। इसका एकमात्र स्रोत मानव शरीर ही है । ये भी सच्चाई है कि रक्तदाता प्रायः स्वस्थ रहता है क्योंकि रक्तदान के बाद रक्त कि विविध प्रकार से जांच की जाती है जिससे संभावित बीमारी का पता चल जाता है। 

18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन पैंतालीस किलो से अधिक हो वो साल में चार बार रक्तदान कर सकते हैं। एक बार रक्तदान करने से चार लोगो को जीवनदान मिलता है। दरअसल रक्तदान सिर्फ दान नहीं हमारी जिम्मेदारी भी केवलरामानी ने मानवता के हित में बैखौफ रक्तदान करने की अपील की है ।शिविर सफल बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल मनशानी, महासचिव प्रदीप बालानी, उपाध्यक्ष एड कमल आहूजा, सुनील बिखानी, सचिव सोनू चेलानी, मुकेश चौधरी कोषाध्यक्ष राकेश खुशालानी, सहकोषाध्यक्ष प्रकाश हरीराम केवलरामानी, पी आर ओ तुलसी सचदेव सहित समस्त सदस्यगण प्रयासरत हैं।
समाचार 6569078059123612350
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list