Loading...

इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली का वार्षिक इंस्टालेशन सेरेमनी सम्पन्न



परिवार के पुरुषों का सकारात्मक दृष्टिकोण महिलाओं को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है : शशि दीप

नागपुर/मुंबई। इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली का वार्षिक इंस्टालेशन/चेंजओवर समारोह विगत शनिवार 28 जून 2025 को मुंबई कांदिवली (पूर्व) के वैली ऑफ फ्लावर्स, ठाकुर विलेज में आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती लक्ष्मी वी सिंह, विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली के निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा रहे तथा जानी- मानी लेखिका, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि दीप बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहीं। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता 2025 की IWC अध्यक्ष सुनीता भदादा ने किया और सबसे पहले सुनीता भदादा द्वारा निष्पादित सामाजिक कार्यों की अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी और इनर व्हील के साथ जुड़ी भावनायें व्यक्त करते हुए भावुक हो गयी। और फिर नए सत्र के होने वाले प्रेसिडेंट श्रीमती चित्रा टी आर को कॉलर, चार्टर और शपथ सौंपकर उनका अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारियों को भी इनर व्हील पिन प्रदान किया गया और उपस्थित दर्शकों से उनका परिचय कराया गया। 


नव निर्वाचित अध्यक्ष चित्रा टी आर ने अपना प्रथम उद्बोधन प्रस्तुत किया और सभी पदाधिकारियों का नयी ऊर्जा के साथ अभिनन्दन किया। इस गरिमामय समारोह में विशेष अतिथि शशि दीप का अभिनंदन किया गया व शशि दीप ने नवनिर्वाचित कमिटी को अपने सारगर्भित उद्बोधन से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने महिलाओं की चुनौतियों और परिवार के पुरुषों विशेष रूप से पार्टनर के सहयोग और समर्थन की भूमिका पर जोर दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने विस्तार से अपनी भावनाएं व कार्यों का विवरण दिया। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली 25- 26 के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने भी प्रभावशाली उद्बोधन प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर शहर की जानी- मानी सशक्त महिला उद्यमियों और महिला टीम लीडर्स का जमावड़ा रहा जिसमें माँ टू मॉम की फाउंडर ज्योति अग्रवाल, वाॅव की फाउंडर बिंदु प्रदीप, प्रणति, दीपा केडिया, आंटरप्रेनियोर अनुभा गोयल, हर्षा खन्ना, हेमल महेश प्रमुख थे। क्लब की नव निर्वाचित टीम 1 जुलाई से कार्यभार संभाल कर सत्र की सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन प्रारंभ कर चुकी है। 
कार्यक्रम के संयोजन में पूर्व अध्यक्ष IWC बॉम्बे कांदीवली स्वाति बनर्जी व कर्मठ की खासी भूमिका रही, धन्यवाद ज्ञापन अनीता पंडित ने किया संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शीतल प्रसाथ ने किया।
समाचार 4922724842070407210
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list