Loading...

नेशनल पीडियाट्रिक एपिलेप्सी कॉन्क्लेव का नागपुर में ऐतिहासिक आयोजन


नागपुर। भारत में पहली बार आयोजित नेशनल पीडियाट्रिक एपिलेप्सी कॉन्क्लेव (NPEC), जिसे इंडियन एपिलेप्सी सोसाइटी (IES) द्वारा मान्यता प्राप्त है और एशियन एपिलेप्सी अकादमी (ASEPA) द्वारा समर्थित, का सफल आयोजन नागपुर में हुआ। यह आयोजन बच्चों में मिर्गी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर केंद्रित एक ऐतिहासिक कदम रहा।

सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात विशेषज्ञ शामिल हुए, जिनमें डॉ. उदानी, डॉ. विनयन, डॉ. डेरिक चान (सिंगापुर), डॉ. केट राइनी (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. सिंधु (मलेशिया) और अन्य नामचीन विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया, जिनके साथ डॉ. वसंत खलातकर (IAP अध्यक्ष), डॉ. लोकेन्द्र सिंह एवं डॉ. प्रमोद गिरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन एक समारोहपूर्वक समापन सत्र के साथ हुआ, जिसमें वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व IAP अध्यक्ष डॉ. उदय बोधनकर ने मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने हेतु इस तरह के केंद्रित सम्मेलनों की आवश्यकता पर बल दिया। आयोजन समिति ने सभी वरिष्ठों, पदाधिकारियों एवं समर्थकों, विशेष रूप से डॉ. विंकी रुघवानी का आभार प्रकट किया।

विशेष बधाई आयोजन अध्यक्ष डॉ. विनीत वानखेडे, आयोजन सचिव डॉ. अमरजीत वाघ तथा डॉ. विलास जाधव के नेतृत्व वाली महा AOPN टीम को, जिनकी अथक मेहनत के कारण यह आयोजन सफल हो सका। यह सम्मेलन समर्पण और सामूहिक प्रयास का सजीव उदाहरण रहा।
समाचार 2558751702701502442
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list