साहित्यिकी में कविताओं और गजलों ने समा बांधा
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_53.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यिकी के अंतर्गत कविसम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माधुरी राउलकर ने की। प्रमुख अतिथि ज्योतिबा जूनियर कॉलेज, नागपुर की प्राचार्या व साहित्यकार अरुणा कङू का स्वागत स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रा आदेश जैन ने किया।
सम्मेलन में सुधा राठौर, निर्मला पांडे, गुलाम मोहम्मद खान आलम, तन्हा नागपुरी, डॉ. विनोद भोयर, हफीज शेख नागपुरी, सुकेशिनी सरगम, कमलेश चौरसिया, देवयानी बनर्जी, माधुरी राउलकर, नीलिमा गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, शांतनु दास, अनीता आगरकर, शिवानी सिंह, रमेश मौंदेकर, अमिता शाह, अंजुम ऊर्जा, अशोक डोलस, चंद्रकला भरतीया, प्रशांत कुमार, माधुरी मिश्रा, सुरेखा खरे, सईद हजरत, सुदीप्ता बैनर्जी, कौशिकी बनर्जी,प्रो आरिफ काजी हिंगनघाटी, एडवोकेट अमानी कुरैशी आदि ने एक से बढ़कर कविताएं और ग़ज़लें सुनाकर समा बांध दिया। अंत में प्रमुख अतिथि अरुणा कङू ने सभी प्रस्तुतियों की समीक्षा कर स्वरचित रचना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में सुनील तिवारी, विजय तिवारी, अरुण खरे, लक्ष्मीनारायण केशकर, अशोक कुमार गांधी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रा आदेश जैन सभी का आभार व्यक्त किया।