Loading...

31 को श्री मधुसूदन धाम में राधा अष्टमी


वर्ष में एक बार होते है राधारानी के चरण दर्शन

नागपुर। श्री राधा कृष्ण भक्त परिवार की ओर से जरीपटका एवं खामला में दोनों स्थानों पर रविवार 31 अगस्त को श्री राधाष्टमी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। जरीपटका स्थित दयानंद पार्क के सामने साईं चांदूराम (मुक्तिधाम) में शाम को 6 से 8 बजे तक दामोदर दास द्वारा कथा, कीर्तन एवं बच्चों द्वारा नृत्य नाटक का आयोजन किया गया है। विराम में अल्पाहार की व्यवस्था होगी।

 खामला स्थित सिंधी हिंदी स्कूल के पीछे सिंधी कॉलोनी श्री मधुसूदन धाम में सुबह 6 बजे मंगल आरती, दोपहर 11.45 को श्री श्री राधा गोपीनाथ का पंचामृत से महाभिषेक और वर्ष में एक बार होने वाले दुर्लभ राधारानी के चरण दर्शन होंगे।साथ ही दोपहर 12.30 बजे महाप्रसाद का वितरण होगा।तत्पश्चात शाम को 7 बजे से रुपमाधुरी माताजी द्वारा राधारानी की महिमा, कथा, कीर्तन, बच्चों द्वारा नृत्य एवं नाटक का आयोजन किया गया है। 

विराम में अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। दामोदर दास ने जानकारी दी है कि अरबी (कचालू) राधारानी को अत्यंत प्रिय है। राधाष्टमी के दिन घर में राधारानी और कृष्ण को अरबी का भोग अवश्य लगाएं। राधारानी के चरण दर्शन का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक फिर शाम को 7 से 9 बजे तक होंगे।
समाचार 1227912019279672804
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list