रोमांचक मुकाबले में आदिशक्ति शीतला माता भंडारा की टीम ने फोड़ी मटकी
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_0.html?m=0
सिंध माता मंडल व एकता माता पंच कमेटी का भव्य आयोजन
नागपुर। सिंध माता मंडल, एकता माता पंच कमेटी और न्यू पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से खामला मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिव शीतला माता मंदिर परिसर में आज दही हांडी स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। कड़े संघर्ष के बाद रोमांचक मुकाबले में आदिशक्ति शीतला माता क्रीडा मंडल, भंडारा की टीम ने मटकी फोड़कर प्रथम पुरस्कार 2 लाख 66 हजार रु की रकम पर कब्जा किया।
सर्वप्रथम संयोजक मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी, युवा क्रांति मंच के संरक्षक पंजू तोतवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, सिंध माता मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी ने भगवान श्रीकृष्ण, शिवशंभु, शीतला माता की आराधना, पूजन कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने शिरकत की। चारों वातावरण " हाथी घोड़ा पालकी, नँद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, राधे राधे जयघोषों से गूंज उठा। पूर्व विधायक अनिल सोले, डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी, एसीपी अशोक शेलके, डॉ. प्रमोद गिरी, डॉ. अनूप मरार, महेश उपदेव, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. पुष्पा उदासी, अशोक छतानी, राकेश पांडे, ईश्वर भोस्कर, दत्तात्रय माटे, ओमप्रकाश वरदानी, मनीष शर्मा, पुनयानी ने भेंट देकर भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्पर्धा में शामिल टीमों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर प्रकाश तोतवानी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता को युवावर्ग में संजोना परमावश्यक है, धर्म के कार्यक्रमों का आयोजन करना व युवाओं को उनमें सम्मिलित करना प्रत्येक की जवाबदेही है। बंदोबस्त व्यवस्था प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक पंकज बोडसे ने बखूबी निभाई। चिकित्सा की व्यवस्था डॉ. गजेंद्र कालकर ने संभाली। मंच संचालन सुरेंद्र भेन्डे ने किया। महाआयोजन को सफल बनाने में मनीष, कन्हैया, राहुल, आकाश तोतवानी, हरीश आसुदानी, राजू गंगवानी, गौरव बुधरानी, आशु बुधरानी, नरेश डेबवानी, आशीष वरदानी, नंदलाल चेतवानी, दिनेश रत्नानी, रवि नासिकवार, आशु नारायणी सहित कार्यकर्त्ताओं का सहयोग रहा।