नागपुर में ‘सार्थक फाउंडेशन’ की ओर से समाज सेवकों का सत्कार समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_101.html
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा मान्यवरों का सत्कार
हिंगणा। ‘सार्थक फाउंडेशन’ के तत्वावधान में दिनांक 24 अगस्त 2025, रविवार को प्रातः 11 बजे वनामती, वसंतराव नाईक स्मृति सभागृह, अंबाझरी रोड, धरमपेठ, नागपुर में विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवर समाज सेवकों का भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया है।
मान्यवरों का सत्कार नागपुर के लोकप्रिय सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के शुभहस्ते किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति श्री अनिल किलोर (प्रशासनिक न्यायाधीश, नागपुर बेंच, उच्च न्यायालय मुंबई) करेंगे। मंच पर महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और उमरेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजय मेश्राम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सत्कारमूर्तियों में नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, खेल क्षेत्र की कु. दिव्या देशमुख, स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉ. सतीश गोगुलवार व डॉ. शुभदा देशमुख, तथा पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं विचारक बालासाहेब कुलकर्णी का समावेश है।
‘सार्थक फाउंडेशन’ और उसकी सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान अध्यक्ष महेश बंग, सचिव विनोद चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष संजय पालीवाल, विश्वस्त राजाभाऊ टाकसांडे, सुधीर बाहेती, पंकज महाजन और अजय मल ने किया है।