जरिपटका शिव मंदिर में मनाया सावन सोमवार
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_829.html
नागपुर। जरिपटका स्थित जय भोलेनाथ मंदिर में सांवन माह के सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जल दूध व पंचामृत से महाभिषेक किया गया. उनका सुन्दर सिंगार कर भक्तो द्वारा ओम नमः शिवाय शिव चालीसा का जाप कर बाबा भोलेनाथ से सुख शांति हेतु प्रार्थना की.
मंदिर के प्रमुख सेवाधारी रमेश गेरलानी के हस्ते उनकी महाआरती हुई. महिला मंडल द्वारा भोले बाबा के सुंदर भजनो का गुमगान किया गया. पूजन विधि सुदामा व सुनील महाराज के आचार्यत्व में संपन्न हुई.
इसमें प्रमुख रमेशलाल गेरेलानी, राजू गोधवानी, प्रदीप बालानी, सुरेश लछवानी, लक्की गेरेलानी, प्रकाश चेलानी, प्रशांत जग्यासी, बंटी चेलानी, दीवान चेलवानी, जगदीश तनवानी, महक व मुस्कान गेरलानी उपस्थित थे.