Loading...

एल.ए.डी. महिला महाविद्यालय नागपुर में 'पल्लवन' प्रतियोगिता का आयोजन


नागपुर। कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ महाराष्ट्र राज्य (नागपुर विभाग)द्वारा 'उड़ान' हिंदी दिवस समारोह -२०२५ के उपलक्ष्य में कनिष्ठ महाविद्यालयीन विद्यार्थीयों के लिए विविध साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में शिक्षणाधिकारी ( माध्य.), नागपुर* द्वारा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को सम्मिलित करने हेतु पत्र अग्रेषित किया गया। 

*एल.ए.डी. महिला महाविद्यालय, नागपुर में 'पल्लवन' प्रतियोगिता का आयोजन* नागपुर विभाग अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख जी के मार्गदर्शन में दिनांक २० अगस्त २०२५ (बुधवार) को किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की उपप्राचार्या प्रा. अर्चना लिहितकर मैडम ने की। 'पल्लवन' प्रतियोगिता* के संदर्भ में विस्तृत जानकारी हिंदी विभाग प्रमुख प्रा. वैशाली चारथल ने दी। 

उपप्राचार्या  प्रा. अर्चना लिहितकर मैडम तथा पर्यवेक्षिका प्रा.सविता अनवाने मैडम ने प्रतिभागी छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगिता का महत्व समझाते हुए, विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभाग लेने का आवाहन किया तथा उन्हें उज्जवलमय जीवन की शुभकामनाएं दी।  कार्यक्रम का संचालन प्रा. वैशाली चारथल तथा आभार प्रदर्शन प्रा. प्रीति शेंडे ने किया। कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रा. पीतांबर उरकुडे, प्रा. संजीवनी तितरमारे, प्रा. वर्षा मेंढे, प्रा. विजयश्री मराठे, प्रा. तृप्ति गुरुदेव तथा समस्त प्राध्यापक वृंद ने अथक प्रयास किया।
समाचार 5185710563207918754
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list