Loading...

वर्सेटाइल सिंगर्स ग्रुप की ‘ओ मेरे दिल के चैन’ संगीतमय प्रस्तुति ने बांधा समा


नागपुर। संगीत प्रेमियों के लिए ‘वर्सेटाइल सिंगर्स ग्रुप’ द्वारा प्रस्तुत ‘ओ मेरे दिल के चैन’ कार्यक्रम हार्मोनी इवेंट्स, नंदनवन में  एक शानदार संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई  गायक-गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के आयोजक तुषार रांगरी और संकल्पना अचल वालदे थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय गायकों को मंच देना और पुराने सुनहरे गीतों के माध्यम से श्रोताओं को एक संगीतमय सफर पर ले जाना था। कार्यक्रम की सुरवात तुषार रांगरी ने 'ये जाते हुए लम्हो','रिम झिम गिरे सावन', गाकर की. बाद में सुमित शर्मा 'तेरे नाम',वंदना वनडीले 'बहुत प्यार करते हैं सनम',अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल जीत लिया।

अचल वालदे 'इ दिल दीवाना',आनंद गायधनि 'कितना हसीन चेहरा', साथ ही किरण भोसले और तुषार रंगारी इन्होने 'आजा आजा मैं हु प्यार तेरा', स्वाति खड़से और अमित अंधारे 'कहो तो ज़रा चूम लू', सी वाय रायपुरे और स्वाति खड़से 'पत्ता पत्ता बूटा बूटा', प्रमोद अंधारे और किरण भोसले 'दरिया किनारे' गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद देवगड़े, अँथोनी नायडू,वंदना वांदिले  और वंदना वांडिले उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिन सम्माननीय गायकों ने भाग लिया, उनमें डॉ. प्रशांत बवे, सी.वाई. रायपुरे, मयूर पिठवा, समा सोलाओ, प्रज्ञा भेलवा, दिनेश मातुरकर, निधि मातुरकर, सुमित शर्मा, दीपक स्नेहर, प्रो. असीमा वर्गीस और विकास कुमार प्रमुख थे। आनंद गाढी, किरण भोसले, शैला कचोले, राखी बोबडे और प्रमोद अंधारे को, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हो सका।
समाचार 3824817463302078187
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list