महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_42.html
वरिष्ठ नागरिक के करकमलो द्वारा किया ध्वजारोहण
नागपुर। महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से सदर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह बडे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। वरिष्ठ नागरिक सुन्दर गोपवाणी और अलका पोपट्कर के करकमलो द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
प्रदेश सचिव सय्यद मुमताज़, पूर्व नगरसेवक राजेश नगकर, वरिष्ठ नेता गणेश फूलसुंगे, गीजु ठाकुरा, अंजना मडावी, सय्यद अमान, अनस सुहानी, मोहम्मद फैज़ान, राजन चौधरी, संदीप भूषणवार, रवि जांगले, विजय मदने, कमल नापल्लीवार एवं फ्रांसीस, किशोर मदने, प्रदीप पसीने, गटु माकले, जावेद भाई, राजा मदने, बेदी भाई, रामू सोमलवार ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में बच्चो को प्राइज दिये गये। अंत में सभी को मिठाइयाँ बाटी गई।