Loading...

‘कमाल के किशोर' ने दर्शकों को खूब आनंदित किया

                        

नागपुर। ऑस्कर सांस्कृतिक संगीत कलावंत अकादमी नागपुर के सहायतार्थ आयोजक  डॉ माधवी ढाबरे ओर प्रशांत ढाबरे इनकी संकल्पना में 'कमाल के किशोर' इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इसमें दर्शकों ने अभिनेता-गीतकार, संगीतकार, पार्श्वगायक किशोर कुमार के सदाबहार गानों का लुत्फ उठाया।

शंकर नगर स्थित साई सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में गायकों ने किशोर कुमार के मधुर गीतों की प्रस्तुति दी.  कार्यक्रम की शुरुआत प्रशांत ढाबरे इनके द्वारा लिखित कमाल के किशोर इस टाइटल गीत अजय ओर मनीष जी से हुई ,डॉ. दीपा ओर दीपक ने ' तेरे मेरे मिलन की ये रैना', 'वो शाम कुछ अजीब थी' मेरे महबूब कयामत, कही न जा गाने गाए। मनीष ने, दिलबर मेरे, पल भर के लिए कोई हमे,चूड़ी नहीं मेरा दिल आदि गीत प्रस्तुत किये। 

युगल गीत में अजय, रक्षदा, डॉ. दीपा, पंडित, सुदीप ने 'सलामत रहे दोस्ताना हमारा' इस गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रशांत ढाबरे ने 'मुसाफिर हु यारो, तेरे चेहरे से, छूकर मेरे मन को, चांद के पास जो, इंतहा हो गई, रूप तेरा मस्ताना,वादा तेरा वादा, भीगी भीगी रात में, नीले नीले अम्बर पर, गाने की बेहतरीन प्रस्तुती दी। किशोर कुमार के सदाबहार गानों ने फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में 'आती रहेंगी बहारे' गाने पर सभी गायकों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

इस कार्यक्रम की परिकल्पना प्रशांत ढाबरे की थी। प्रशांत खडसे की संगीत व्यवस्था, जबकि अश्विनी कुलकर्णी की बेहतरीन मंच संचालन ओर वादक अथांग ढाबरे ने कार्यक्रम में रंग भर दिए. समस्त दर्शकों का डॉ माधवी ढाबरे जी ने आभार व्यक्त किया. पूरे कार्यक्रम का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। ऑस्कर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ताईस्कर (पी.कुमार), उपाध्यक्ष लारेन्स लुईस, कोषाध्यक्ष प्रशांत खडसे, सचिव तुषार विघ्ने, सहसचिव शेखर शामकुवर अदिति शामकुंवर ने अपना योगदान दिया।
समाचार 8115348545862376839
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list