नागपुर की गरिमा सिंह ने स्वर्ण पदक जीता
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_71.html
नागपुर। हाल ही में जलगाव में आयोजित महाराष्ट्र स्टेट बॉक्सिंग चॅम्पिअनशिप 2025 में अंडर 13 गर्ल्स 42 -44 किलोग्राम भार वर्ग में गरिमा सिंगअपने प्रतिद्वंद्वी आसावरी शेंडगे (सातारा) को 5 -0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
वह नागपुर में अपने कोच गणेश पुरोहित, योगेश मिश्रा और पिंटू के तहत प्रशिक्षण ले रही थी और वर्तमान में गरिमा सिंह का दिल्ली के दिल्ली स्पोर्ट स्कूल में प्रशिक्षणचयन हुआ है वह 5 अगस्त को दिल्ली स्पोर्ट स्कूल जाएँगी विशेष बात है की वह दूसरी लड़की (बॉक्सर)है जो दिल्ली के दिल्ली स्पोर्ट स्कूल में दाखिला लेंगी। गरिमा सिंह जो अभी नागपुर के मनकापुर स्टेडियम में प्रशिक्षक गणेश पुरोहित, योगेश मिश्रा व पिंटू मार्गदर्शन मे प्रैक्टिस करती है ।