पौधे लगाकर मनाया मित्रता दिन
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_81.html
ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन का उपक्रम
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और माडा सिटी रहवासी की ओर से 50 वृक्ष लगाकर मित्रता दिन मनाया गया। साथ ही परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस उपक्रम में प्रमुख रूप से विधायक संदीप जोशी उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष विनोद शिंदे, पूर्व नगरसेवक लता कडगाये , मनोज साबले, बापू चीखले व स्वच्छता के लिए ए जी एनवायरो का सहकार्य मिला। इस अवसर पर माडा सिटी गणेशपेठ के अध्यक्ष प्रशांत ब्राम्हे, विनोद पाटिल और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप मानकर इनके द्वारा पर्यावरण और स्वच्छता पर मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के दलीप दाउदपुरे, विक्रम रेड्डी, सचिन शंडे, अमन कनोज, सचिन उके, पंकज त्रिवेदी, शिवकुमार शाहू, प्रशांत शाक्य, हरजिंदर जुनेजा, करूंन जतवार दीनेश करमचंदानी, किरण फुलझेले, राजेश सवादिया,प्रमोद ठाकुर, बबलू ठाकुर, अभिषेक धारणेधर, राहुल ठाकुर, सिद्धार्थ शुक्ला, विलास गैकवाड, संकेत ताईवाडे, रंजीता रामटेके, मोनिका मोटवानी, सरिता राजुरकर, गोपाल पेटकर, राहुल गवई, सुरेश गंधेवार, श्रेष्ठ चौरसिया, वाधवा, रोहित जालन, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम गोविंद वैराले, किरण इंगोले, उमेश हेडाऊ, अर्पित हैडाऊ उपस्थित थे।