सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_79.html
नागपुर। स्वामी गोविंद गिरी महाराज जी ट्रस्टी श्री अयोध्या राम मंदिर के सानिध्य मे महर्षि व्यास पीठ (पुणे) एवं व्यास पीठ के वानप्रस्थ गुरुकुल आश्रम ऋषिकेश उत्तराखंड के तत्वाधान मे पूरे भारत में वेदों के प्रचार प्रसार के साथ साथ सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ संस्कार) का आयोजन ऋषिकेश गुरुकुल में सनातन वैदिक पद्धति से हुआ।
जिसमें नागपुर के रामदासानी और जसूजा परिवार के 6 लोगों का जनेऊ संस्कार हुआ, नगर के 40 परिवार के सदस्यों ने भी कार्यकम में हिस्सा लिया।
सामूहिक यज्ञोपवीत में भारत के अलग अलग शहरों से आए कुल 53 लोगों का जनेऊ संस्कार हुआ तथा इन 53 बच्चों में से 25 बच्चे गुरुकुल में ही रहकर संपूर्ण वेदों और सनातन धर्म के ग्रंथों का अध्ययन करेंगे।