जीवन सुरक्षा जेरियाट्रिक हॉस्पिस एवं पैलिएटिव केयर सेंटर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_89.html
नागपुर। जीवन सुरक्षा जेरियाट्रिक हॉस्पिस एवं पैलिएटिव केयर सेंटर, नागपुर अध्यक्षता डॉ. श्याम लड्डा एवं परिवार ने ७९वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि : पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे (पूर्व सांसद), विशिष्ट अतिथि : डॉ. उदय गोविंदराव बोधंकर (वरिष्ठ नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, कार्यकारी निदेशक COMHAD UK) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। तत्पश्चात पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे एवं डॉ. उदय बोधंकर ने देशभक्ति, मानव सेवा और बुजुर्गों को गरिमा के साथ जीवन देने के विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उनके विचारों से सभी उपस्थित लोगों को गहरी प्रेरणा मिली। समारोह का समापन बुजुर्गों के साथ आत्मीय संवाद से हुआ, जिसने सच्ची स्वतंत्रता, प्रेम और सम्मान की भावना को जीवंत किया।
अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सक, उद्यमी, समाजसेवी एवं समर्पित स्टाफ को बुजुर्गों की सेवा हेतु योगदान के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. श्याम लड्डा एवं परिवार तथा उनके समर्पित कर्मचारियों को पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे एवं डॉ. उदय बोधंकर ने निःस्वार्थ सेवा, करुणा और मानवता की सेवा हेतु सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित मान्यवर में डॉ. श्याम नरसिंगदास लड्डा (संस्थापक एवं निदेशक), श्रीमती सुनीता श्याम लड्डा (निदेशक), सागर श्याम लड्डा (प्रशासक) सहित डॉ. नैनिश पटेल (छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रतीक उत्तरवार (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. जयंत लांजेवार (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिजीत फुलाडी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. वर्षा पांडे (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. विशाल पाटले (फिजियोथेरपिस्ट), डॉ. धनंजय काने (गैस्ट्रोस्कोपिक सर्जन) का सम्मान किया गया।
अन्य विशिष्ट अतिथि में श्याम लड्डा (CEO अमूल), श्रीमती लता लड्डा (योगाचार्य), सुरेश राठी (व्यवसायी), श्रीमती विद्या राठी (गृहिणी), नवीन चांडक (आर्किटेक्ट), अविनाश राजुरकर (सेवानिवृत्त ACP), श्रीमती स्मिता राजुरकर (गृहिणी), प्रकाश विनचुरकर एवं श्रीमती वीणा विनचुरकर, श्रीमती सुनीता अग्निहोत्री, श्री एस. जे. गांधी (व्यवसायी), श्रीमती मंगला गांधी (गृहिणी), श्री महेंद्र सेठ (हीरा व्यापारी), श्री रवींद्र परांजपे (समाजसेवक), प्रिंस मेगुर्वार (गायक), श्रीमती मृणमयी कुलकर्णी (एंकर), सुश्री हर्षदा तायवडे (पर्यवेक्षक, जीवन सुरक्षा) एवं समर्पित स्टाफ उपस्थित रहे।