Loading...

इनर व्हील क्लब ने दिया महिला सशक्तिकरण पर बल


नागपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ़ नागपुर ईस्ट में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन  रामा गर्ग ने क्लब की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका स्वागत किया। स्वागत के समय इनर व्हील की थीम पीस को दर्शाया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन मनीषा चौधरी और डिस्ट्रिक्ट आईएसओ डॉ उज्वला मोहता की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। पीपी -वंदना शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को मधुर बना दिया। क्लब की वाईस प्रेसिडेंट अंजलि जोशी ने महिला सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे सभी ने बहुत सराहा। 

चेयरमैन ने सभी पदाधिकारियों रेणुका वर्मा (प्रेसिडेंट), प्रियंका पंजवानी (सेक्रेटरी), ट्विद्या नायडू (ट्रेजरर), दिव्या गुरबानी (आईएसओ) और दीपा धवन (क्लब एडिटर) के कार्यों का निरीक्षण किया। सभी पदाधिकारियों ने अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की । डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सभी पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी उत्साह और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मंच पर पीपी आशा चौधरी भी सदस्यों को मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के विशेष क्षण में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने चार्टर सदस्य रज़िया निसार हसों का सम्मान किया, उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि किस तरह 60 वर्ष पहले क्लब की स्थापना की गई थी। अब क्लब अपने 60 वर्ष पूरे करने जा रहा है और क्लब उनके समर्पण और सेवाओं के लिए सदैव आभारी है और इससे उपस्थित सभी सदस्यों में उत्साह और गर्व की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर क्लब एडिटर दीपा धवन ने क्लब बुलेटिन ‘उड़ान’ रिलीज़ किया। चेयरमैन ने खुले सत्र में सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रेसिडेंट रेणुका  ने संपूर्ण कार्यकारिणी टीम तथा सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे निशा दुआ , लक्ष्मी मोहंता, मीरा खुल्लर , नीलिमा मलानी , पद्मा महंत  , जया खत्री , अनिता जैन की उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया ।महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए रामा गर्ग ने कहा कि शिक्षित व आत्मनिर्भर महिला देश की प्रगति की कुंजी है । उन्होंने इस अवसर पर बीजी श्रॉफ स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों और पोस्टरों की प्रदर्शनी को देखते हुए कहा कि सशक्त महिला ही सशक्त समाज की नींव है। मास्टर ऑफ सेरेमनी की भूमिका भूतपूर्व प्रेसिडेंट शोभा भागिया ने बख़ूबी निभाई। कार्यक्रम का समापन वाईस प्रेसिडेंट द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ । क्लब द्वारा हाई-टी का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने आनंद लिया।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रामा गर्ग की उपस्थिति में क्लब ने एक प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में बच्चों को यूनिफॉर्म और जूते वितरित किए तथा एक जरूरतमंद महिला को किराने का सामान भी प्रदान किया ।इस कार्यक्रम के प्रायोजक क्लब के ही सदस्य थे ।
समाचार 8286187062341503641
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list