Loading...

राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की रिपोर्ट शरदचंद्र पवार को प्रस्तुत


हिंगणा। यशवंतराव चव्हाण जिला केंद्र नागपुर द्वारा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की प्रतिवेदन, केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद शरदचंद्र पवार के नागपुर दौरे के दौरान, नागपुर केंद्र के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर प्रस्तुत की।

यशवंतराव चव्हाण जिला केंद्र नागपुर की ओर से अप्रैल माह में नागपुर में राष्ट्रीय शैक्षणिक परिषद का आयोजन किया गया था। तीन सत्रों में हुई इस एक दिवसीय शिक्षा परिषद में देश के प्रख्यात शिक्षा विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई शैक्षणिक नीति पर शिक्षा विशेषज्ञों ने अपने विचार विस्तार से रखे। विदर्भ में पहली बार इस तरह की परिषद का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे परिषद सफल रही।

इस परिषद की पूरी रिपोर्ट, यशवंतराव चव्हाण सेंटर के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में, सांसद शरदचंद्र पवार को नागपुर केंद्र के अध्यक्ष महेश बंग के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सौंपी। इस अवसर पर राजाभाऊ टाकसांडे, कोमल ठाकरे, डॉ. अभय माहांकाळ, अनिल इंदाने, रवींद्र देशमुख, उल्हास मोगलेवार, निलेश खांडेकर आदि उपस्थित थे।
समाचार 6283024218912714629
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list