मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर 'याद ए रफ़ी' संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_73.html
नागपुर। मोहम्मद रफ़ी साहब के 45 वे पुण्यतिथि के अवसर पर एम आर के संगीत समूह, अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद नागपुर शाखा तथा वाघमारे मसाले के सौजन्य से रविवार दिनांक 3 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे शंकर नगर स्थित श्री साईं सभागृह में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रफ़ी साहब के साथ मुकेशचंद्र माथुर और किशोर कुमार साहब को भी उनके द्वारा गाए गीतों से गायक गायिकाओं ने आदरांजलि प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद नागपुर शाखा के अध्यक्ष श्री अजय पाटील, वाघमारे मसाले के संचालक प्रकाश वाघमारे, डॉ राजेश स्वर्णकार, डॉ अर्चना स्वर्णकार, डॉ श्री और श्रीमती सुजीत बुरेवार प्रमुखता से उपस्थित थे।
दर्शकों की अपार भीड़ से भरे सभागृह में गायक विनोद दुबे, इंद्रकुमार वर्मा, सरिता गडकरी, मनीषा जावलीकर, पुष्पा जोगे, रमेश अय्यर, राम खनगन, जितेश बनोदे, मुमताज शेख़ तथा मोहम्मद सलीम ने रफ़ी साहब, मुकेश, और किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।
पहले गीत से ही सभागृह दर्शकों के द्वारा गायकों के लिए वन्स मोर की गूंज से गूंज उठा। मैत्री दिवस का अवसर था इसलिए मोहम्मद सलीम से अपने बेहतरीन संचालन में कई अनसुने किस्सों को बया किया और दोस्ती के साथ अन्य गीतों की शानदार गायन से प्रस्तुति से सभी श्रोताओं का मन जीत लिया।
कार्यक्रम का संगीत संयोजन परिमल जोशी और उल्हास चिंतमुलवार का था, वादक में नितिन अहीरे, सूरज मोगरे, ढोलक पर शाहू जी ने शानदार संगत की साउंड की कमान वाहिद ओर शोहेब शेख़ इन्होंने संभाली लाईट व्यवस्था गुलशन तथा मंच सज्जा राजेश अमीन की थी।