हर पल प्रभु का शुक्राना करें
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_94.html
सत्संग कीर्तन से संगत हो रही निहाल
नागपुर। सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान में महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का चालीस दिन का चालीहा महोत्सव गांधी सागर झूलेलाल मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। महोत्सव में झाँसी से आए भगत उदाव ने झूलेलाल के पंजड़े प्रस्तुत किए। जरीपटका दरबार से दादी सुशीला देवी ने अपनी ओजस्वी वाणी में भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रभु का प्रति पल शुक्राना करे जो हमको समय पर उठाता है और सुख सुविधा देता है नहीं तो मनुष्य नींद में ही परलोक चले जाता है। प्रभु का शुक्र करे जिन्होंने इतना सुंदर जीवन दिया है।
नाम स्मरण से हर विपदा में रास्ता नजर आता है। आरती के उपरांत महंत ठकुर मोहनदास द्वारा देश में हरियाली खुशहाली के प्रतीक झूलेलाल जी का पल्लव पहनकर धार्मिक कार्यक्रम को विराम दिया। लंगर का आयोजन संस्था द्वारा किया गया, जिसका हज़ारो भक्तों ने आनद लिया। महोत्सव को सुचारू रूप से चलाने में संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी, दीपक देवसिंघानी, कोडुमल धनराजानी, हरिराम नागपाल, एन कुमार हरचंदानी, मेघराज मैनानी, मनोज मोरियानी, विजय रामानी, मनोहर खुशलानी, पपी आडवाणी, सतीश मीरानी, कन्हैयालाल तलरेजा, राजूभाई माखीजा, सुनील जग्यासी, संजय धनराजानी, राम खुशलानी, सोनू मंघानी, प्रदीप जैसवानी, योगेश उत्तमचंदानी, नंदलाल हरदवानी, नंदलाल देवानी, जवाहर चुग, कमलेश घनवानी, नानक आहुजा, रवि हरदवानी, जय मोरियानी, राजू विधानी, मधु विधानी, सुंदर तारवानी, किशोर मोहनानी, शायम गोपलानी, शंकर हरदवानी, जय लखानी, नानक बलवानी, नंद लाल वलेचा का सहयोग प्राप्त हो रहा है।