श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मा समाज महिला मंडल द्वारा 'विनायक वंदना' कार्यक्रम का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_50.html
नागपुर। श्री नागपुर गुजराती ब्रह्म समाज महिला मंडल द्वारा गणेशोत्सव के पावन अवसर पर 'विनायक वंदना' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपने नाम को गणपति की आकृति में आकर्षक कैलीग्राफी शैली में लिखा, वहीं ऑफ़लाइन प्रतियोगिता में गणपति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे बहनों नें बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मूल्यांकन प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती अनीता अग्रवाल ने किया।
महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वोल्गा ठाकर, उपाध्यक्ष श्रीमती हिना जोशी, श्रीमती राजश्री भटृ,सचिव श्रीमती गीता मेहता तथा समिति की, श्रीमती तृप्ति जोशी, श्रीमती विभूति दवे, श्रीमती नीता शुक्ला, श्रीमती साधना जोशी, श्रीमती मिली ठाकर, श्रीमती पूर्वी ठाकर, श्रीमती शीतल आचार्य, श्रीमती मोनिका जानी, श्रीमती आशु व्यास, श्रीमती सोनल रावल और श्रीमती कीरण दवे के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।