Loading...

मोबाइल के अलावा सभी से दिल से जुड़ना सीखो : डॉ. प्रतिभा अग्रवाल


उभरते सितारे मे 'भाव सरगम’

नागपुर। पहली बार किसी भी प्रस्तुति की जो घबराहट होती है, वह यहां आकर दूर हो जाती है। क्योंकि, ऐसा मंच और कहीं नहीं दिखता। यहां आकर महसूस होता है कि, आज की जनरेशन को इस मंच की बहुत आवश्यकता है। आजकल बच्चे मां- बाप की कम सुनते हैं, और मोबाइल की ज्यादा। इसीलिए एक दूसरे से जुड़ नहीं पा रहे हैं। मोबाइल पर सिर्फ गुड मॉर्निंग और गुड नाइट मैसेज देने कि बजाय, एक दूसरे से संपर्क करना बहुत जरूरी है। इसी लिए सभी से दिल से जुड़ना सीखो। दिल से जुड़ोगे तो भाव आयेगा। भाव से संगीत के सुरों में निखार आएगा। सूर से संगीत खुद ब खुद मधुर बन जाएगा। यह विचार डॉ. प्रतिभा अग्रवाल ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखें।


विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'भाव सरगम' पर आधारित शिक्षाप्रद, भावपूर्ण और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के एल आई टी के विभागाध्यक्ष और निदेशिका डॉ. प्रतिभा सुनील अग्रवाल जी उपस्थित थीं। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी और सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने स्वागत वस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तावना रखते हुए संयोजक युवराज चौधरी ने 'भाव सरगम' थीम पर बच्चों से कहा कि मां-बाप और गुरु से बढ़कर और कोई दूसरा पूजनीय हो नहीं सकता। मां-बाप के प्रति आपका स्नेह, आपका सम्मान ही भावनाओं के द्वार खोल देता है। 


तत्पश्चात, तेज बारिश के बावजूद बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय रही। जिसमें, तेजस्विनी बावनगडे, अनीशा लोणारे, साक्षी गोटे, आंचल वानखेडे, निशिता गौरखेड़े, प्राजंलि गेडाम, आंचल माटे, आदित मींज और भव्या अरोरा आदि ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी।

बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ राजीव गायकवाड, मीनाक्षी केसरवानी, कृष्णा कपूर, आशा वेदप्रकाश अरोरा, वीणा मोहाड़ीकर, सुजाता दुबे, वासुदेव मोहाड़ीकर,  रविंद्र सिंह, डॉ प्रभाकर उईके, गीता सुरेश मिंस आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।

समाचार 1900131055334071032
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list