Loading...

विश्व की सबसे छोटी महिला ने लगाई खामला वाली माता दरबार में हाजरी


दसमुखी ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ लग रही लंबी लंबी कतारें

नागपुर। खामला वाली माता मंदिर में सिंध माता मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में इस वर्ष आयोजित पांडव पर्वत धाम की यात्रा करने प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंच रहे है. पिछले 29 वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित भारत वर्ष के पावन धामों की यात्रा करने न केवल नगर बल्कि विदर्भ बल्कि मध्यप्रदेश से भी भक्तगण पहुंचते है. यहाँ माताजी के दर्शन करने लंबी लंबी कतारें लगाकर भक्तगण " जय माता दी " के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर रहे है. विश्व में सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने माता के दरबार पहुंचकर हाजरी लगाई। अष्टमी के दिन मंदिर में होम हवन होगा, उसके उपरांत भक्तों में लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा. 


इस अवसर पर मंडल के महासचिव व पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने भक्तों से अनुशाषित होकर यात्रा करने व सेवाधारियों को सहयोग करने की प्रार्थना की है. संत निरंकारी सत्संग मंडल की ओर से आयोजित धार्मिक पुस्तकों की प्रदर्शनी का शुभारंभ तोतवानी ने किया। तुलसी करमचंदानी व महात्मा सत्संगी मौजूद थे। माता भक्त धार्मिक पुस्तकों की प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद दे रहे है। हजारों भक्तों ने आज दर्शन किया. पूर्व पार्षद संजय बोंडे, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, ईश्वर भोसकर, सुरेंद्र भेंडे, दत्तात्रेय माटे, महेश उपदेव, ओमप्रकाश वरदानी, रंजन कदम, संतोष खत्री, नंदलाल चेतवानी, कन्हैया तोतवानी, राहुल तोतवानी, राजन रामचंदानी, आशीष वरदानी, आकाश तोतवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, राजेश पंजवानी, रवि नासिकवार, आशु नारायणी, रमेश मंगलानी, बबला करमचंदानी, दिलीप संतवानी सहित बड़ी संख्या में मंडल सदस्य, भक्तों की मौजूदगी रही. यहाँ चार दिनों में हजारों भक्तों ने यात्रा का लाभ लेकर माता के दर्शन किये.

समाचार 4905177352292143020
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list