श्रीमद् भागवत कथा के मंडप का भव्य भूमि पूजन समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_96.html
नागपुर। लालसोट ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व आज मंडप का भव्य भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर गणेश पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, स्तंभ पूजन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का विधि-विधान के साथ समापन किया गया। पूजन कार्य श्री प्रकाश जी शर्मा (हट्टिका परिवार) एवं श्रीमती निमलदेवी ओमप्रकाशजी तिवारी परिवार द्वारा श्रद्धापूर्वक संपन्न किया गया।
भूमि पूजन की इस पवित्र रस्म को गीता मंदिर के पूज्य पीठाधीश्वर श्री निर्मलानंद जी महाराज ने अपने कर-कमलों से संपन्न किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश व्यास, डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. गोपाल शर्मा, विश्वजीत मोहनजी भगत, मनोज साबड़े, संदीप माने, सौरभ गुप्ता, एडवोकेट विजयजी, विक्रम पुरुषोत्तम शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालसोट ब्राह्मण सभा के सम्माननीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर जी शर्मा (पाखला) ने की।
श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान, निमलदेवी ओमप्रकाश तिवारी परिवार, सह यजमान श्रीमती सुनीतादेवी प्रकाशचंदजी हट्टिका परिवार, श्रीमती अनितादेवी गजानन पुरोहित परिवार, अम्बिकेश संतोष शर्मा परिवार (कोलयाका), श्री पुरुषोत्तम भोलारामजी शर्मा, धनश्याम भोलारामजी शर्मा, भोला महाराज परिवार।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी (परिवार )ने सभी समाज बंधुओं से इस पवित्र आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और सहयोग प्रदान करने की विनम्र अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
कार्यक्रम के संचालन में जितेंद्र शर्मा एवं अनिल शर्मा द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, समाज बंधुओं और आयोजन समिति के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
यह आयोजन लालसोट ब्राह्मण सभा के सामूहिक प्रयासों और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। सभी से निवेदन है कि श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें।