यादें साहिर लुधियानवी के सम्मान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा 27 को
https://www.zeromilepress.com/2025/10/27.html
नागपुर। देश के जाने-माने शायर व फिल्मी गीतकार स्व. साहिर लुधियानवी के 45 वे पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन सोमवार 27 अक्तुबर 2025 को दोपहर 2 से 5 बजे तक सीताबर्डी स्थित हिन्दी मोरभवन के दूसरे माले पर नटराज सभागृह में सामाजिक समरसता के मद्देनजर किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अश्क बालाघाटी (बालाघाट), संचालन जमील अंसारी (कामठी), इमरान फैज युवा शायर, प्रा. रेहान कौसर (कामठी), राहुल शामकुंवर (रामटेक), डा. यादव पोटे, उल्हास मनोहर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिचित कवि तन्हा नागपुरी करेंगे।
बहरहाल कार्यक्रम में काव्यपाठ के लिए सर्वश्री विक्रम सोनी, प्रा. आदेश जैन, शादाब अंजुम, दीपक गाजीपुरी (गोंदिया), डा. राजीव गायकवाड, सूर्यकांत मूनघाटे, निशीकांत धोपटे, अमन रंगेला (सावनेर), द्वारपाल मालवीय (छिंदवाडा), आरिफ काजी (हिंगणघाट), ॲड. अमान कुरैशी, उमर अली, डा. गोवर्धन महंत, खुर्शीद आलम (कामठी), डा. विनोद भोयर, अनिल लोणारे, विवेक असरानी, के. रामसिंग व सुश्री माधुरी मिश्रा 'मधु' को सम्मान से आमंत्रित किया गया है ।
कार्यक्रम के सफलतार्थ पुरुष पंडागडे, हरविंदर सिंग गांधी, आनंद खापर्डे, ज्योतीराव बारसागडे, आशिक बन्सोड, गुणवंत सोमकुवर, राजू पांजरे, प्रकाश कांबळे, रंजीत शहा, धर्माजी बागडे, बबलू कडबे, डा. अब्दुल वहीद पटेल, डा. अब्दुल बारी, कमल नामपल्लीवार, क्लाडियस पीटर, राहुल थोरात, अंबादास गोरसे, श्यामभाऊ सोनेकर, अजय हट्टेवार, कमलेश मेश्राम, भोजराज हाडके आदि मित्रों ने सहयोग किया है। श्रोताओं से व साहित्यकारों से तथा जागरुक नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील विनम्रता से की गई है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्यक्रम साहिर के सम्मान में तन्हा नागपुरी व जमील अंसारी गत 38 सालों से सामाजिक व साहित्यिक जागृति में करते आ रहे है।
