Loading...

द एसोसिएशन ऑफ शलाकी का 31 से 2 नवम्बर तक 'सिनर्जी - 2025'


नागपुर। 'सिनर्जी - 2025' शलाक्य विशेषज्ञों का राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर में द एसोसिएशन ऑफ शलाकी, महाराष्ट्र राज्य शाखा के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 'सिनर्जी 2025' का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक होटल सेंटर पॉइंट, नागपुर में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के 10 से अधिक राज्यों से 700 से भी अधिक प्रतिनिधि एवं शलाक्य (नेत्र रोग विशेषज्ञ) भाग लेंगे। 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के बीच समन्वय स्थापित कर समग्र उपचार पद्धति को प्रोत्साहित करना है। “सिनर्जी 2025” का उद्घाटन समारोह माननीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे एवं भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष वैद्य जयंत देवपुजारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 2 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ. दिलीप वांगे, रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन करेंगे।

इस सम्मेलन के आयोजन में डॉ. दिलीप पुराणिक एवं डॉ. राजेश पवार (मार्गदर्शक), डॉ. सुवर्णा गोलेचा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. संदीप निमसे (राष्ट्रीय सचिव), डॉ. राजेन्द्र लाहोरे (राज्य अध्यक्ष), डॉ. मयुरेश कुलकर्णी (राज्य सचिव) एवं डॉ. अभिजीत आघ्रे (लीगल सेल चेयरमैन) का मार्गदर्शन प्राप्त है। सम्मेलन में 700 से अधिक प्रतिभागी, जिनमें पदव्युत्तर विद्यार्थी, शोधकर्ता, प्राध्यापक और चिकित्सक शामिल हैं, भाग लेंगे। इस दौरान कृत्रिम नेत्रों पर शल्य प्रशिक्षण (सर्जिकल ट्रेनिंग) दिया जाएगा तथा 170 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इन शोध- पत्रों में नेत्र शल्य चिकित्सा, नवीन उपचार पद्धतियों और समन्वित चिकित्सा प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। वैज्ञानिक सत्रों में नेत्र रोग, नेत्र शल्य क्रिया की नवीन तकनीकें, आधुनिक उपकरणों का उपयोग एवं भविष्य की संभावनाओं पर विशेष संवाद आयोजित किए जाएंगे।

इस सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी डॉ. संजीव राठौड़ (अध्यक्ष) के नेतृत्व में पूरी की जा रही है, जबकि डॉ. प्रशांत दिवठाणे एवं डॉ. राम राठौड़ सचिव के रूप में तथा डॉ. सचिन बगड़े कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। आयोजन समिति में डॉ. हितेश झुमनाके, डॉ. मनीषा गोटमारे और डॉ. मीनल खोब्रागडे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

शलाकी संघ 2004 से इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है और यह 20वां राष्ट्रीय सम्मेलन है। इस सम्मेलन को आयुष मंत्रालय, एनसीआईएसएम, एमसीआईएम और एमयूएचएस का समर्थन प्राप्त है।
समाचार 6805964976086384343
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list