अंतरंग में दिवाली मिलन एवं डिजिटल कार्यशाला
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_566.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिवाली के उपलक्ष्य में दिवाली मिलन, लोकगीत, लोकनृत्य एवं डिजिटल कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरती किरीत कल्याणी का स्वागत अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम की संकल्पना, संयोजन शगुफ़्ता काज़ी का था। शानदार संचालन एवं आभार प्रदर्शन क्रमशः अंतरंग सह - संयोजिका द्वय रेशम मदान व जिगीश शाह ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सखियों द्वारा समूह नृत्य छवि चक्रवर्ती, अमिता शाह, संतोष बुद्धराजा, लक्ष्मी वर्मा, काजोल श्रीवास्तव आदि सखियों ने प्रस्तुत किया। हेमलता मिश्र मानवी, रजनी कौशिक, सुजाता दुबे, भारती रावल, पूर्णिमा बैनर्जी, अर्चना चौरसिया आदि सखियों ने लोकगीत प्रस्तुत किए। विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा धारण कर रेशम मदान, जिगिशा शाह, किरण हटवार, रश्मि मिश्रा, माधुरी यादव, सरिता त्रिवेदी, अनिता गायकवाड़, प्रतिभा भोले, उर्वशी आदि सखियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। शुभांगी वाघ, सुधा भगत, लता घोटे, शिवानी सिंह, संतोष आदि सखियों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
डिजिटल कार्यशाला में सखियों को प्ले स्टोर से ज़ूम डाउनलोड करके ज्वाइन होना, माइक म्यूट, अन्म्यूट करना, वीडियो ऑन, ऑफ़ करना, बैकग्राउंड एडजस्ट करना तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग करना आदि सिखाया गया।
कार्यक्रम में रंजना श्रीवास्तव, माया शर्मा, छाया श्रीवास्तव, विधि ग्वालानी, नीता वर्मा, प्रमिला चांदेक, सुधा भगत, मेघा अग्रवाल, गीता चावला, ममता सिंह, तुसा बाई वोन्स, अनीता गुप्ता, मालती पारेख आदि सखियां उपस्थित थी।
 
 



 
 
 
 
