काशी हिंदू विश्वविद्यालय/BHU में डॉ.नंदकिशोर भगत को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड
https://www.zeromilepress.com/2025/10/bhu.html
आइए! हमारे महामना की बगिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नागपुर/वाराणसी। परिवर्तन योगेश' संस्था द्वारा 05 अक्टूबर 2025 को काशी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), लंका मार्ग, लंका गेट के. एन. उडुपॉ ऑडिटोरियम, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित सुदर्शन सभा में देश के 16 राज्यों से आए विशिष्ट अतिथियों को विविध सम्मान से विभूषित किया गया। अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आठवले समाज कार्य महाविद्यालय, भंडारा के अपराधशास्त्र व सुधारात्मक प्रशासन विभाग के प्रमुख एवं इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी, नागपुर चैप्टर के संस्थापक सचिव डॉ.नंदकिशोर एस. भगत को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से विभूषित किया गया।
यह सम्मान उन्हें श्री श्री 1008 स्वामी कृष्णानंद जी महाराज महामंडलेश्वर तथा भूतपूर्व सेनाधिकारी, परिवर्तन योगेश संस्थान के संस्थापक तथा काशी हिन्दी विद्यापीठ के राष्ट्रीय उप कुलपति डॉ. योगेश त्रेहन के हाथों प्रदान किया गया।
काशी हिन्दू विश्विद्यालय (BHU) वाराणसी,4 अक्टूबर से उपस्थित अतिथियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था 'परिवर्तन योगेश, नई दिल्ली' द्वारा 'राष्ट्रीय सुदर्शन सभा एवं सांस्कृतिक सम्मान समारोह – काशी 2025' का भव्य आयोजन कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के. के. एन. उडुप्पा ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन के स्थानीय व्यवस्था प्रबंधन में जिला चंदौली की चर्चित संस्था 'पिता' ट्रस्ट व न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउन्डेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय के प्रयासों से स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की गरिमा से देशभर के विशिष्ट अतिथियों को परिचित कराना तथा उन्हें काशी की 'अतिथि देवो भव' परंपरा के अंतर्गत सम्मानित करना है।
इस समारोह में भारत के 16 राज्यों महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, असम एवं पंजाब से प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित हुयी, जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व प्राप्त कर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संत समागम आचार्य विचार के साथ बाबा विश्वनाथ वंदन, दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार, भारतरत्न पंडित मदन मोहन महामना जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ साँस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना और गुरु वंदना के साथ श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार, साहित्य रत्न, जनसेवक सम्मान, कला शिरोमणि, ब्रम्हर्षि बोध सम्मान, विश्व अनमोल रत्न, ज्योतिष रत्न, राष्ट्रवादी संत सम्मान, राष्ट्र गौरव श्री सम्मान से अतिथियों के उपलब्धी को सम्मानित किया गया।
उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने काशी की मीडिया के तरफ से महामना की बगिया में आए अतिथियों का अभिवादन किया. इस अवसर पर 7 महापुरुषों की हस्ताक्षरित तस्वीर का लोकार्पण और हम सब भारत की सन्तान - अपना भारत देश महान के नारों से सभाकक्ष गुंजित हुआ. प्रवीर, आनंद, राजेश, ऋषि, कृष्णा साथियों ने अतिथियों का अगवानी किया, बादल, विभा, सीमा, रीना ने अन्नपूर्णा व्यवस्था से खानपान सम्भाला और डॉ रवि कुमार द्विवेदी, डॉ हरीश मिश्र, आनन्द, अनिल ने सम्मान प्रबंधन, सन्त सम्मान योगेश त्रेहन संस्थापक परिवर्तन योगेश ने संपादित किया
परिवर्तन योगेश संस्था के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक और पत्रकार संजय शर्मा जी ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया धन्यवाद ज्ञापन दिल्ली से आयी शिक्षिका भावना ने और राष्ट्र गान की प्रस्तुति दिलीप जायसवाल और गायक शिव सखा के नेतृत्व में सम्पंन हुआ।