भजनों के माध्यम से सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परंपरा का जतन : डॉ. रवि गिरहे
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_11.html
महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल द्वारा आयोजित महिला भजन प्रतियोगिता
नागपुर। महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल गट कार्यालय 2 के अंतर्गत आयोजित महिला भजन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण प्रमुख अतिथि डॉ रवि गिरहे, अध्यक्ष आसमान फाउंडेशन व विदर्भ अवार्ड वेलफेयर एसोसिएशन नागपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ भारतभूषण शास्त्री, रातुम नागपुर विद्यापीठ विभाग प्रमुख, डॉ बलवंत भोयर द्वारा किए गए।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में प्रमुख अतिथि डॉ रवि गिरहे द्वारा सभी सहभागी महिलाओं का अभिनंदन करते हुए भजनों के माध्यम से संत परंपरा का पालन कर सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परंपरा को जीवित रखने हेतु उनकी सराहना की गई। प्रास्ताविक कामगार कल्याण अधिकारी छोटू जाधव द्वारा किया गया। सूत्र संचालन सुधर्मा खोडे, आभार प्रदर्शन कविता लोखंडे ने किया।